नई दिल्ली। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन अब कुछ ही दिनों में मनाया जाएगा। राखी के त्योहार का बहनों को खास इंतजार होता है क्योंकि इस दिन बहनों को अपने भाइयों से ढेर सारे गिफ्ट और पैसे मिलते हैं। शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि शुभ मुहूर्त पर ही राखी बांधनी चाहिए। समय के अलावा दिशा का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। हालांकि इस साल राखी के त्यौहार की तारीख को लेकर काफी कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। कोई राखी के लिए 30 अगस्त की तारीख बता रहा है। तो वहीं, कई लोग 31 अगस्त को रक्षाबंधन बता रहे हैं। राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर भी असमंजस की स्थिति है। तो चलिए जानते हैं क्या है राखी बांधने का सही समय और दिन…
क्या है रक्षाबंधन की सही तारीख और मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल राखी का पर्व 30 और 31 दोनों दिन मनाया जाएगा। 30 अगस्त को भद्रा का साया होने के कारण रात में 9 बजे का मुहूर्त शुभ बताया जा रहा है। 30 अगस्त की रात 9 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 7 बजे तक ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है।
रात में राखी बांधते हुए इन बातों का रखें ख्याल
हिन्दू धर्म में हर काम शुभ समय पर किए जाते हैं। शुभ समय के अलावा सही दिशा का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। रात में राखी बांधते हुए कई बातों का ख्याल रखना चाहिए। अगर आप अपने भाई को 30 अगस्त की रात राखी बांधने जा रही हैं आपको दिशा पर भी ध्यान देना चाहिए। गलत दिशा का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है और इससे उसका स्वास्थय-करियर सब बिगड़ने लगता है।
वास्तु जानकारों की मानें तो राखी बांधते हुए बहन का चेहरा पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए और भाई का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए। लेकिन अगर आप रात के वक्त अपने भाई की कलाई में राखी बांध रही हैं तो अपने भाई का मुंह पश्चिम दिशा की ओर करके बैठाएं। दिशा का ख्याल रखकर सही मुहूर्त में राखी बांधने से आपके भाई के जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है।