newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

17 March 2024 Ka Rashifal: 17 मार्च को कन्या राशि वाले छात्र लापरवाही करने से बचें नहीं तो होगा भारी नुकसान, जानें आज का राशिफल

17 March 2024 Ka Rashifal: हर दिन हर राशि के साथ कुछ नया होता है। जैसे आज मेष राशि वालों के नौकरी के योग बन रहे हैं तो वहीं कन्या राशि वाले विद्यार्थी आज कोई भी लापरवाही करने से बचें।

नई दिल्ली। हर बदलते दिन के साथ ग्रहों की चाल बदलती है और ग्रहों की चाल के साथ व्यक्ति का भाग्य भी बदलता है। नए दिन का सूरज नए ग्रहों का सवेरा भी लेकर आता है। हर दिन हर राशि के साथ कुछ नया होता है। जैसे आज मेष राशि वालों के नौकरी के योग बन रहे हैं तो वहीं कन्या राशि वाले विद्यार्थी आज कोई भी लापरवाही करने से बचें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 17 मार्च का दिन कैसा बीतेगा।

मेष

घर से बाहर बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें
सूर्योदय के समय सूर्य नमस्कार करें
नौकरी मिलने का योग है

शुभ रंग: लाल
गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें

वृषभ

नई नौकरी की समस्या दूर होगी
मित्रों की सलाह अवश्य लें
रूके हुए धन प्राप्ति का योग शाम तक है

शुभ रंग: हरा
देवी लक्ष्मी जी को नारियल चढ़ायें

मिथुन

आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी
वाहन खरीदने का योग है
मन की सारी निराशा खत्म होगी

शुभ रंग: मरून
दोपहर तक बजरंग बाण का पाठ करें

कर्क

दाम्पत्य जीवन की खटास खत्म होंगी
अपने कार्य को किसी के भरोसे न छोड़े
निर्धन लोगों को अन्न दान करें

शुभ रंग: सफेद
शाम तक गणेश जी को गुलाब अर्पण करें

सिंह

पुरानी नौकरी में प्रमोशन का योग है
दोपहर तक पिता की सलाह से कार्य बनेगा
अपना व्यवहार मधुर रखें

शुभ रंग: सुनहरी
सूर्य मंत्रों का जाप करें

कन्या

आज विद्यार्थी कोई लापरवाही न करें
शाम के समय घर मे देसी कपूर जलायें
सेहत में धीरे धीरे सुधार होगा

शुभ रंग: हरा
गणेश जी को दूर्वा लक्ष्मी जी को अनार अर्पण करें

तुला

आज किसी के कहने पर स्थान परिवर्तन न करें
रिश्तो में प्यार बढ़ने लगेगा
शाम तक व्यापार से लाभ होगा

शुभ रंग: गुलाबी
लक्ष्मीनारायण को मिश्री अर्पित करें

वृश्चिक

मित्रों का व्यवहार मधुर होगा
आज रात में देर तक न जागे
मित्रों से मुलाकात होगी

शुभ रंग: पीला
केले का फल दान करें

धनु

मित्रों के साथ कहीं घूमने जाएंगे
पैतृक सम्पति से काफी लाभ होगा
धन किसी को उधार न दें

शुभ रंग: नारंगी
छोटे बच्चों को बर्फी खिलाएं

मकर

आजीविका में बदलाव न करें
दोपहर तक धन का फायदा होगा
मित्र की सलाह काम बना देगी

शुभ रंग: आसमानी
लक्ष्मीजी को पुष्प अर्पित करें

कुम्भ

धन किसी को उधार न दे
घर का खाना खायें तो बेहतर है
सेहत में सुधार होगा

शुभ रंग: गुलाबी
ॐ मंत्र का जाप करें

मीन

अपने घर पर समय से पहुंचे तो बेहतर है
अपने गुरु का सम्मान करें
मित्रों से उपहार मिलेगा

शुभ रंग: गेरुआ
गणेशजी को लड्डू लक्ष्मी जी को मिश्री अर्पण करें