नई दिल्ली। 8 अप्रैल 2024 को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। ये सूर्य ग्रहण इसलिए भी बेहद ख़ास माना जा रहा है क्योंकि पूरे 54 सालों बाद इतना लंबा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। 8 अप्रैल को लगने वाला ये सूर्य ग्रहण 4 घंटे 25 मिनट लंबा है। ये ग्रहन इसलिए भी बेहद अलग है क्योंकि ग्रहणकाल के दौरान 7 मिनट के लिए धरती पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाएगा। इस सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में काफी सावधानी बरती जा रही है। सूर्य ग्रहण के दौरान अमेरिका में सभी स्कूल और कॉलेजों मे छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस दौरान अमेरिका के कई ऑफिस भी बंद रहेंगे। अब अगर आप सोच रहे हैं कि इस सूर्य ग्रहण का भारत पर कैसा असर पड़ेगा, तो चलिए बताते हैं विस्तार से।
भारत में सूर्य ग्रहण का असर ?
8 अप्रैल 2024 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। मैक्सिको, कनाडा, आयरलैंड, इंग्लैंड और अमेरिका जैसे देशों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। इन देशों में ये सूर्य ग्रहण दोपहर सवा 2 बजे से शुरू होगा। भारतीय समय के अनुसार ग्रहण 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा। इसका अर्थ ये है कि ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।
भारत में मान्य होगा सूतक काल?
जैसा कि हमने आपको बताया जब ग्रहण शुरू होगा उस वक्त भारत में रात होगी इसलिए यहां सूर्य ग्रहण अदृश्य होगा। अर्थात ये सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा। ऐसे में यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस सूर्य ग्रहण को लेकर भारत में लोगों को बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत इस ग्रहण से पूरी तरह अछूता रहने वाला है।
NASA करेगा लाइव स्ट्रीमिंग
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी साल के पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण के लिए खास तैयारियां की हैं। नासा इस ग्रहण का लाइव प्रसारण करने वाला है जिससे आप भारत में बैठकर भी इस ग्रहण के दौरान होने वाली खगोलीय गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। बता दें कि नासा का लाइव टेलीकास्ट 8 अप्रैल को 10:30 बजे से शुरू होगा जो 9 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगा। इसके साथ ही आप इस लाइव प्रसारण के दौरान #askNASA के साथ इस ग्रहण से जुड़े खगोलीय घटनाओं पर सवाल भी पूछ सकते हैं।