नई दिल्ली। आज दिवाली के बाद सूर्य ग्रहण लगने वाला है जिसे त्योहार के नजरिए से काफी नकारात्मक माना जा रहा है। आज लगने वाला ग्रहण दुनिया के कई जगहों पर देखा जा सकेगा। भारत में ग्रहण की अवधि छोटी है लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये हैं कि सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद भी ग्रहण होगा, जो तकरीबन 2 घंटे कर रहेगा। भारत में सूर्य ग्रहण दिन में 2 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और शाम के 6 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। इस वक्त किसी भी तरह के शुभ काम को करने से बचे और गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग-बच्चे खास तौर पर अपना ध्यान रखें।
इन कामों से बचें
बता दें कि ये सूर्य ग्रहण साल का दूसरा और अंतिम ग्रहण हैं। माना जाता है कि ग्रहण के वक्त गर्भवती महिलाओं को एक ही स्थान पर रहना चाहिए और कुछ भी काटने से बचना चाहिए। इसके अलावा ग्रहण काल में भगवान की पूजा-पाठ भी निषेध मानी जाती है। साथ ही इस वक्त खाने-पीने से भी परहेज करना चाहिए। सूर्य ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करने से सूर्य ग्रहण का प्रभाव कम हो जाता है और वो ज्यादा क्षति नहीं पहुंचा पाता है।
कम हो जाएगा सूर्य का तेज
कहा जाता है कि ग्रहण के समय सूर्य पीड़ित को जाता है और उसके तेज में कमी आ जाती है। इस दौरान सूर्य से निकलने वाली किरणें भी हानिकारक होती हैं, तभी ग्रहण को नंगी आंखों से देखने के लिए मना किया जाता है। अगर आप सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं कि इसमें आपकी मदद NASA और Timeanddate.com करेंगी। जो ग्रहण के दौरान लाइव स्ट्रीम लिंक जारी करेंगी। इसकी मदद से आप ग्रहण को देख सकते हैं। वहीं आप ‘Royal Observatory Greenwich’ के यूट्यूब चैनल पर ग्रहण देख सकते हैं।