newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahashivratri 2024: ”हर हर महादेव” से गूंज उठा सारा देश… बैद्यनाथ धाम में उमरी श्रद्धालुओं की भीड़ तो बाबा विश्वनाथ का हुआ फूलों से श्रृंगार

Mahashivratri 2024: धर्मिक मान्यताओं के मुताबिक शिवजी की पूजा निशिता काल में ही की जाती है। जिस कारण आज यानी 8 मार्च को शिवरात्रि मनाई जा रही है। देवघर से लेकर उज्जैन तक और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से लेकर कोच्ची तक बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। तो चलिए दिखाते हैं कि कहां, कैसे मनाई जा रही है शिवरात्रि ?

नई दिल्ली। आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। आज के दिन भगवान शिव की आराधना करने से शिवभक्तों पर भोलेशंकर की विशेष कृपा बनी रहती है। 8 मार्च को रात 9 बजकर 47 मिनट से महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत होगी, जिसका समापन 9 मार्च को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगा। चूंकि धर्मिक मान्यताओं के मुताबिक शिवजी की पूजा निशिता काल में ही की जाती है। जिस कारण आज यानी 8 मार्च को शिवरात्रि मनाई जा रही है। देवघर से लेकर उज्जैन तक और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से लेकर कोच्ची तक बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। तो चलिए दिखाते हैं कि कहां, कैसे मनाई जा रही है शिवरात्रि ?

आप ऊपर वीडियोज में देख सकते हैं कि कैसे बैद्यनाथ धाम देवघर में जहां बाबा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमरी है। वहीं महाकालेष्वर के मंदिर उज्जैन में भगवान भोलेशंकर पर दूध और जल चढ़ाकर उनकी पूजा की जा रही है।

दक्षिण भारत में भी महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। आंध्रप्रदेश हो या केरला या फिर कोच्चि… हर जगह से भगवान शिव की पूजा के वीडियो क्लिप्स सामने आ रहे हैं। जिसमें आप देख सकते कि श्रद्धालु हर हर महादेव का जाप करते हुए अपने शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किस तरह सुबह-सुबह मंदिरों में लाइन लगाकर खड़े हैं।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर से महादेव के श्रृंगार की मनमोहक तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें भगवान भोलेशंकर फूलों से सजे नजर आ रहे हैं।