नई दिल्ली। 12 सितंबर को भाद्रपद का प्रदोष व्रत रखा जाएगा। ये साल 2023 का पहला और आखिरी प्रदोष व्रत होगा। पंचांग के अनुसार जब त्रयोदशी तिथि मंगलवार के दिन पड़ती है तो वो भौम प्रदोष व्रत कहलाती है। भौम प्रदोष व्रत को हिंदू धर्म में खास महत्व दिया गया है। कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति मंगल दोष का सामना कर रहा हो, कर्ज से परेशान हो या फिर किसी दूसरी समस्याओं से परेशान हो तो उसे इस दिन कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए। भौम प्रदोष व्रत के दिन किए गए उपाय व्यक्ति को उसके जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आपको मंगल दोष, कर्ज से मुक्ति और धम संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
- मान्यता के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति कर्ज से परेशान है और वो उसे अपना पीछा छुड़ाना चाहता है तो भौम प्रदोष व्रत वाले दिन उसे शिवलिंग पर केसर मिला जल चढ़कर 11 बार शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी 11 बार करना चाहिए। इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है।
- अगर कोई मंगल दोष से परेशान है तो भौम प्रदोष व्रत वाले दिन मंगल देव के 21 नाम का जाप उस व्यक्ति को करना चाहिए। अगर उस व्यक्ति के विवाह में किसी तरह की कोई रुकावट आ रही होगी तो वो भी दूर हो जाएगी।
- अगर कोई महिला अपने पति की दीर्घायु के लिए वरदान पाना चाहती है तो उसे भौम प्रदोष व्रत वाले दिन सुबह गाय को मीठी रोटी जरूर खिलानी चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से खुद बजरंगबली और शिवाजी उस व्यक्ति की रक्षा करते हैं।
- अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो आपको भौम प्रदोष व्रत वाले दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना चाहिए साथ ही हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। आप चाहे तो बंदरों को भी बूंदी का प्रसाद खिला सकते हैं । अगर आपके आसपास बंदर नहीं है तो आप गरीबों में भी बूंदी का प्रसाद बांट सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए लेख की जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। NewsroomPost इस तरह की किसी जानकारी का दावा नहीं करता है।