नई दिल्ली। सनातन धर्म में श्री हरि विष्णु को जगत का पालनहार बताया गया है। विष्णु जी की पूजा-अर्चना के लिए अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन को महत्वपूर्ण बताया गया है। अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस (Anant Chaturdashi 2023) के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन विधि विधान से पूजा करने पर व्यक्ति की सभी इच्छाएं-मनोकामनाएं पूरी होती है। हालांकि इस दौरान कई बातों का भी खास ख्याल रखा जाना चाहिए। आज 28 सितंबर, गुरुवार को अनंत चतुर्दशी मनाई जा रही है तो चलिए जानते हैं आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
अनंत चतुर्दशी पर भूलकर भी न करें ये काम
- अनंत चतुर्दशी का जो लोग व्रत करते हैं उन लोगों को इस दिन नमक भूलकर भी नहीं खाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
- नमक के अलावा प्याज, लहसुन वाला भोजन भी ग्रहण नहीं करना चाहिए। इस बात का भी ख्याल रखें कि व्रत वाले दिन भोजन एक ही समय पर करें।
- अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी का विसर्जन भी किया जाता है। इस दिन बप्पा की विदाई से पहले उन्हें शहद का भोग जरूर लगाना चाहिए। इस छोटे से उपाय को करने पर हकलाने की समस्या दूर होती है साथ ही वाणी से जुड़े सभी दोष दूर होते हैं।
- अनंत चतुर्दशी पर धन की परेशानी को दूर करने के लिए आप 14 गांठ वाला सूत्र हाथ पर बांधे लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि सूत्र बांधने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
- शास्त्रों में इस बात की जानकारी दी गई है कि अनंत सूत्र के लिए रेशम या सूत के धागे का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा किसी दूसरे धागे का इस्तेमाल भूलकर भी न करें।
- अनंत चतुर्दशी पर भूलकर भी आपको किसी पशु और पक्षी को सताना नहीं चाहिए। वरना इसके बुरे परिणाम झेलने पड़ते हैं।