newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sakat Chauth 2023 Upay: गणेश जी की कृपा पाने के लिए सकट चौथ पर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

Sakat Chauth 2023 Upay: जो भी ये व्रत करता है रिद्धि-सिद्धि के दाता गणेश जी उसके सभी संकटों को दूर कर देते हैं। आप इस दिन कुछ उपाय (Sakat Chauth 2023 Upay) भी कर सकते हैं जिससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। तो चलिए कौन से हैं वो उपाय बताते हैं आपको

नई दिल्ली। आज मंगलवार, 10 जनवरी 2023 को देशभर में सकट चौथ मनाया जा रहा है। सकट चौथ व्रत हर साल मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस व्रत में महिलाएं अपने बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य, लंबी आयु, सुरक्षा और सुखी जीवन की कामना करती है। इस व्रत को उन महिलाओं को भी करना चाहिए जो निसंतान है। कहते हैं ऐसे दंपत्ति को सकट चौथ (Sakat Chauth 2023) का व्रत करने से संतान प्राप्ति होती है। जो भी ये व्रत करता है रिद्धि-सिद्धि के दाता गणेश जी उसके सभी संकटों को दूर कर देते हैं। आप इस दिन कुछ उपाय (Sakat Chauth 2023 Upay) भी कर सकते हैं जिससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। तो चलिए कौन से हैं वो उपाय बताते हैं आपको

बाधाओं को दूर करने का उपाय: Sakat Chauth 2023 Upay

अगर आपके कामों में बार-बार रुकावट आ जाती है या फिर बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं तो आपको भगवान गणेश के सामने दो सुपारी और दो इलायची रखकर उनकी पूजा करनी चाहिए। इससे गणेश जी प्रसन्न होकर व्यक्ति के जीवन की सभी बाधाओं को दूर कर देते हैं।

पैसों से जुड़ी समस्या के लिए

अगर आपके जीवन में पैसों से जुड़ी समस्या बनी रहती है तो आप एक लाल रंग के कपड़ें में श्रीयंत्र और उसके बीच में सुपारी रखकर इसे गणेश जी सामने रख दें। अब बप्पा की विधि-विधान के साथ पूजा करें। बाद में इस लाल कपड़े में बंधे श्रीयंत्र और सुपारी को तिजोरी में रख लें। इससे आपके जीवन में पैसों से जुड़ी जो भी दिक्कतें होंगी वो खत्म हो जाएगी और आपको धन लाभ होगा।

इस बात का रखें ख्याल

सकट चौथ पर भगवान गणेश के साथ ही चंद्र देव की पूजा भी की जाती है। शाम के समय इस चंद्र देव को अर्ध देकर ही व्रत का पारण करें। चंद्र देव को अर्ध देते हुए इस बात का ख्याल रखें कि पानी के छींटे आपके पैरों पर न पड़ें।