नई दिल्ली। राशिफल के मुताबिक 2 फरवरी का दिन मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों वालों के लिए खास रहने वाला है। मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज अपने काम में समर्थ होंगे।
अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। वही वृषभ राशि वालों का दिन मिला जुला रहेगा।आज समझौते करने का समय मिलेगा।
पत्नी की सेहत का ध्यान रखें। आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है…
Rashifal 2 फरवरी 2024
मेष
आज अपने काम में समर्थ होंगे
अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे
बड़ों का अनादर न करें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय सरस्वती मंत्र का जाप करें
वृषभ
आज समझौते करने का समय मिलेगा
पत्नी की सेहत का ध्यान रखें
निवेश के कार्य न करें
शुभ रंग हरा
उपाय अन्न दान करें
मिथुन
अपने विचारों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है
छोटे भाई बहनों से संबंध मधुर होंगे
व्यापार की निराशा खत्म होगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय ॐ मंत्र का जाप करें
कर्क
आज सकारात्मक दिन होगा
संबंधों में समझौता हो सकता है
मन की चिंता खत्म होगी
शुभ रंग सफेद
उपाय शिव मंत्र का जाप करें
सिंह
सामाजिक कार्य में समय बीतेगा
धन कमाने का मौका मिल सकता है
अचानक गुस्से से काम बिगड़ सकता है
शुभ रंग लाल
उपाय सूर्य स्तोत्र का पाठ करें
कन्या
आज काम करने से दिन सफल होगा
रिश्ता में सावधानी बरतें
निवेश से लाभ होगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय पक्षियों की सेवा करें
तुला
आज वित्तीय मामलों पर ध्यान देना होगा
संतान की उन्नति होगी
परिवार में समृद्धि आयेगी
शुभ रंग गुलाबी
उपाय मित्र को सफेद मिठाई अवश्य दें
वृश्चिक
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है
शाम तक धन लाभ होगा
विदेश यात्रा का योग है
शुभ रंग पीला
उपाय नहाने के पानी में हल्दी डालें
धनु
करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी
मन का बोझ हल्का होगा
धन खर्च अधिक होगा
शुभ रंग सुनहरी
उपाय मीठा पान देवी जी को अर्पित करें
मकर
अपना धैर्य बनाए रखने से काम बनेगा
पिता की सलाह से कार्य बनेगा
आज कर्ज लेने से बचें
शुभ रंग आसमानी
उपाय गाय की सेवा करें
कुम्भ
आज नया प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है
नई नौकरी की प्राप्ति होगी
अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय मछलियों को आटा डालें
मीन
अपने संबंधों में दरार न आने दें
जमीन जायदाद की समस्या खत्म होगी
समाज में सम्मान बढ़ेगा
शुभ रंग आसमानी
उपाय चंदन का इत्र दान करें