newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

3 February Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों के लिए आज शुभ रहेगा दिन, संतान से मिलेगी शुभता, जानिए मेष से लेकर में तक सभी राशियों का आज का हाल

3 February Ka Rashifal: आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है… 

नई दिल्ली। राशिफल के मुताबिक 3 फरवरी का दिन मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों वालों के लिए खास रहने वाला है। मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। संतान पक्ष की ओर से शुभता मिलेगी। आज किसी जरूरतमंद की मदद अवश्य करें। वही सिंह राशि वालों का दिन मिला जुला रहेगा। आज किसी को अकारण सलाह ना दें। आज साझेदारी से लाभ होगा। आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है… 

Rashifal 3 फरवरी 2024

Aries

मेष

आपकी यश मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी
आज का दिन चुनौतियों से भरा रहेगा
आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा
शुभ रंग लाल
उपाय अपनी कुलदेवी को लाल चुनरी अर्पित करें

वृष

ससुराल पक्ष से आज तनातनी बनी रहेगी
आज शाम का समय मित्रों के साथ बीतेगा
आज सूझबूझ से रुका हुआ कार्य पूरा होगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय किसी कन्या को खीर खिलाएं

मिथुन

संतान पक्ष की ओर से शुभता मिलेगी
आज किसी जरूरतमंद की मदद अवश्य करें
फिजूलखर्ची से बचना होगा
शुभ रंग हरा
उपाय घर में सफाई की व्यवस्था अवश्य करें

कर्क

ऑफिस के काम से कहीं बाहर जा सकते हैं
आज सकारात्मक बने रहने से बहुत लाभ होगा
शाम तक व्यापार से लाभ होगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय एक चुटकी चावल शिवलिंग पर चढ़ाएं

सिंह

आज किसी को अकारण सलाह ना दें
आज साझेदारी से लाभ होगा
समाज में मान सम्मान पहले से अधिक होगा
शुभ रंग नारंगी
उपाय तांबे का बर्तन दान करें

Virgo

कन्या 

किसी सलाहकार की मदद से फायदा होगा
आज पुरानी समस्या फिर खड़ी हो सकती है
रुके हुए कार्य धीरे-धीरे होंगे
शुभ रंग गुलाबी
उपाय गेहूं गुड का दान करें

तुला

सम्मान प्राप्ति के लिए प्रयास करना होगा
करियर में सफलता प्राप्ति का योग बना हुआ है
अपनों को मनाने का प्रयास करें
शुभ रंग मरून
उपाय किसी कन्या को मिठाई चलाए

 

वृश्चिक

अपने सहयोगियों से मदद नहीं मिलेगी
अपने कार्य को स्वयं करने का प्रयास करें
नए कार्य में धन सोच कर ही लगाएं
शुभ रंग पीला
उपाय हनुमान जी की उपासना करें

धनु

योजना बनाकर कार्य करने से लाभ होगा
ऑफिस में कार्य की प्रशंसा होगी
जरूरत पड़ने पर मित्र की मदद करें
शुभ रंग नारंगी
उपाय  सूर्य के 108 नाम जपे

मकर

व्यापारिक बातचीत के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं
दूसरों के द्वारा कार्य की प्रशंसा नहीं होगी
अपने घर की सफाई पर ध्यान दें
शुभ रंग आसमानी
उपाय किसी गाय की सेवा करें

कुंभ

आज व्यवसाय के लिए दिन चमत्कारिक रहेगा
निवेश किए गए कार्य से नाम भी होगा
दोपहर तक पारिवारिक समस्या खत्म होगी
शुभ रंग नीला
उपाय  सरस्वती वंदना करें

मीन

किसी व्यापारिक deal पर हस्ताक्षर कर सकते हैं
अचानक धन प्राप्ति का योग बना हुआ है
अपने निर्णय लेने में बड़ों की सलाह लें
शुभ रंग पीला
उपाय  भगवान कृष्ण की उपासना करें