नई दिल्ली। हिन्दू धर्म एकादशी (Ekadashi) को खास माना जाता है। अधिक मास में पड़ने वाली एकादशी परमा एकादशी (Parma Ekadashi) के नाम से जानी जाती है। इस साल सावन माह के साथ ही जुलाई से ही अधिक मास भी शुरु हो गया था। 18 जुलाई को अधिक मास शुरु हुआ था। एक दिन बाद यानी 12 अगस्त, शनिवार को परमा एकादशी (Parma Ekadashi 2023) मनाई जाएगी। जो लोग इसका व्रत रखना चाहते हैं वो कल 12 अगस्त 2023 को ही परमा एकादशी का व्रत रखेंगे।
परमा एकादशी का महत्व
अधिक मास की परमा एकादशी को पैसों की समस्या दूर करने वाली एकादशी कहा जाता है। कहा जाता है जो भी इस दिन व्रत करता है उसके सभी दुख-संकट अपने आप समाप्त हो जाते हैं। जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि परमा एकादशी, परम सिद्धियां प्रदान करने वाली एकादशी है ऐसे में इस दिन व्रत (Parma Ekadashi Vrat) जरूर करना चाहिए। हालांकि जो लोग किसी कारणवश व्रत नहीं कर पा रहे तो ऐसे लोग एकादशी की कथा जरूर सुने। का सुनने मात्र से ही व्यक्ति के जीवन से धन की कमी और दुख खत्म हो जाते हैं।
कब है परमा एकादशी 2023
परमा एकादशी 2023 एक दिन बाद 12 अगस्त 2023 को है। इस दिन शनिवार रहेगा।
परमा एकादशी तिथि कब से कब तक रहेगी
- एकादशी तिथि की शुरुआत आज 11 अगस्त, शुक्रवार सुबह 7 बजकर 36 मिनट से शुरू हो गई है।
- एकादशी तिथि का समापन कल, 12 अगस्त, शनिवार को सुबह 8 बजकर 3 मिनट पर होगा।
परमा एकादशी व्रत 2023 पर पूजा मुहूर्त (Parma Ekadashi Puja Muhurat)
परमा एकादशी व्रत 2023 पर पूजा मुहूर्त शनिवार, 12 अगस्त 2023 को सुबह 7 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।
परमा एकादशी व्रत पर पारण का समय
परमा एकादशी व्रत पर पारण अगले दिन 13 अगस्त 2023, रविवार के दिन होगा। इस दिन (रविवार) सूर्योदय से लेकर सुबह 8 बजकर 50 मिनट से पहले तक आप अपना व्रत खोल लें।