newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

27 January 2024 Ka Rashifal: कन्या राशि वालों को संपत्ति के मामले में मिलेगी सफलता, जानिए मेष से लेकर मीन सभी राशियों का हाल

27 January 2024 Ka Rashifal: आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है…

नई दिल्ली। राशिफल के मुताबिक 27 जनवरी का दिन मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों वालों के लिए अहम रहने वाला है। कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा परिवार के साथ बाहर जा सकते है। संपत्ति के मामले में सफल होंगे। वही मेष राशि वालों को आज थोड़ा संभालने की जरूरत है। नए कार्य में नुकसान की संभावना है। अपने पिता का सम्मान करें। आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसे रहने वाला है साथ ही कौन-सा उपाय करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है…

Rashifal 27 जनवरी 2024

Aries

मेष

नए कार्य में नुकसान की संभावना है
अपने पिता का सम्मान करें
अपने भाग्य पर भरोसा रखे

शुभ रंग पीला
उपाय कुलदेवी का आशीर्वाद लें

Taurus

वृष

आज जिम्मेदारी में चूक होगी
घर का बना हुआ खाना खाएं
धन हानि की संभावना से बचेंगे
शुभ रंग गुलाबी
उपाय शिवलिंग पर गुलाब चढ़ाएं

मिथुन

पड़ोसी से विवाद खत्म होंगे
अकारण फिजूल खर्ची से बचें
रुका हुआ धन अचानक मिलेगा
शुभ रंग हरा
उपाय गाय की सेवा करें

कर्क

सलाह लेकर नौकरी में बदलाव करें
रिश्तो का तनाव खत्म होगा
अभी विदेश यात्रा ना करें
शुभ रंग लाल
उपाय सफेद चंदन का तिलक करें

सिंह

ज्यादा गुस्सा से काम बिगडेगा
लंबी यात्रा का योग टल सकता है
शाम तक मन परेशान रहेगा
शुभ रंग हरा
उपाय गणेश मंत्र का जाप करें

Virgo

कन्या

परिवार के साथ बाहर जा सकते है
संपत्ति के मामले में सफल होंगे
अपने घर समय से पहुंचे
शुभ रंग नीला
उपाय लक्ष्मी चालीसा पढ़ें

Libra

तुला

नौकरी में स्थिति अच्छी होगी
अपने कार्य को समय पर करें
अपनी सेहत की जांच अवश्य कराएं
शुभ रंग आसमानी
उपाय देवी लक्ष्मी को फल अर्पित करें

वृश्चिक

परिवार में शांति बनाए रखें
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले
अपने लक्ष्य पर ध्यान दें
शुभ रंग जामुनी
उपाय क्लीं मंत्र का जाप करें

धनु

विद्यार्थी लापरवाही ना करें
कीमती सामान का नुकसान होगा
शेयर मार्केट से लाभ होगा
शुभ रंग पीला
उपाय पक्षियों की सेवा करें

मकर

व्यापारी लोगों को नुकसान हो सकता है
महत्वपूर्ण निर्णय ध्यान से लें
फल सब्जियों का दान करें
शुभ रंग नीला
उपाय कन्या को गुलाबी कपड़े दें

कुंभ

सेहत में सुधार तेजी से होगा
छोटी सी बात पर किसी से ना उलझे
जरूरत पड़ने पर बुजुर्गों की सलाह लें
शुभ रंग हरा
उपाय किसी कन्या को मिठाई दें

मीन

आज काम के बोझ से व्यस्त रहेंगे
लापरवाही से बचें
मनोरंजक स्थल पर जाने का योग है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय मजदूरों की सेवा करें