newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weekly Horoscope: 17 से 23 अप्रैल 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपके लिए समय

Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा और गुरु की स्थिति बदल रही है। चंद्रमा 17-18-19 अप्रैल को मीन राशि में गोचर करेगा, 20-21 अप्रैल को मेष राशि में और 22-23 अप्रैल को वृष राशि में गोचर करेगा। गुरु 22 अप्रैल को मीन राशि से निकल कर 23 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेगा। तो चलिए आपको बताते हैं 17 से 23 अप्रैल 2023 तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा…

नई दिल्ली। ये अप्रैल महीने का चौथा सप्ताह है। इस सप्ताह चंद्रमा और गुरु की स्थिति बदल रही है। चंद्रमा 17-18-19 अप्रैल को मीन राशि में गोचर करेगा, 20-21 अप्रैल को मेष राशि में और 22-23 अप्रैल को वृष राशि में गोचर करेगा। गुरु 22 अप्रैल को मीन राशि से निकल कर 23 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेगा। तो चलिए आपको बताते हैं 17 से 23 अप्रैल 2023 तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा…

Weekly Horoscope...

17 से 23 अप्रैल 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

मेष- ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपका व्यापार में एक नए ऊँचाई पर होगा साथ बहुत से बातें आपको समझ आएंगी। मोटिवेशनल स्पीकर के लिए भी ये समय अच्छा रहेगा क्योंकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल मिथुन राशि में गोचर कर रहा होगा। कुछ समय से आप जो अपने व्यापार पर मेहनत कर रहे थे उसका फल आपको अब मिलना शुरू हो जाएगा साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान और अधिक होगा। ये सप्ताह मोटिवेशनल स्पीकर, सामाजिक कार्य और ऑनलाइन के कामों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। नए व्यापार शुरू करने के अवसर भी मिलेंगे और आपका नया व्यापार शुरू भी हो जाएगा। जो लोग समय के अनुसार अपना काम कर रहे है उनको अपना व्यापार और गृहस्थी जीवन बहुत अच्छे से चलाना आ जाएगा। साझेदारी का व्यापार भी बहुत अच्छा रहेगा। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। घर में भी ख़ुशी का वातावरण रहेगा। दोस्ती यारी में समय अच्छा व्यतीत रहेगा। इस समय थोड़ा खर्च ज़्यादा होगा। यात्रा योग है। नए वाहन लेने के भी योग है। सरकारी कम, लोहे के काम और प्रिंटिंग के काम में भी अच्छी सफलता मिलने के तो है। नौकरी वालों के लिए भी समय अच्छा रहेगा। जो लोग नौकरी की तलाश में है उनको नौकरी मिलेगी साथ में कोई ख़ुश का समाचार भी सुनने को मिल सकता है। आपका मान बहुत अच्छा रहेगा। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। गुरु देव का राशि परिवर्तन आपके करियर और पिता की उन्नति से संबंध रखता है। गुरु के इस गोचर से करियर में आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। आप काफी आगे बढ़ेंगे। साथ ही इस दौरान आपके पिता की भी तरक्की सुनिश्चित होगी।

शुभ दिनः- मंगलवार और गुरुवार

शुभ तिथि- 18 व 20

उपायः- ग़रीबों को अन्न का दान करे।

वृषभ:- सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा होगा साथ में इस सप्ताह आपका कोई नया व्यापार शुरू होने के योग बने हुए है। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र आपकी खुद की राशि में गोचर कर रहा होगा। इस समय आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपके जो बड़े काम रुके हुए थे वो अब पूरे हो जाएगा साथ में साझेदारी वाले कमो में भी अच्छी सफलता मिलेगी। आपका व्यापार दिन प्रति दिन और बढ़ेगा। इस समय आपका मानसिक कास्ट भी ख़त्म हो जाएगा। इस समय आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। लेकिन आपको इस समय थोड़ा फुर्ती से चलना होगा थोड़ा भी आलस आपका काम ख़राब कर सकता है। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। यात्रा योग है। नए वाहन लेने के भी योग है। निवेश करने का सबसे अच्छा समय है। तेल और कपड़ों के कमो में अच्छी सफलता मिलेगी। जो लोग सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी की तलाश में है उनको नौकरी मिल जाएगी साथ में जिन लोगों का प्रमोशन रुका हुआ है इस समय उनका प्रमोशन भी हो जाएगा। दोस्ती यारी में अच्छा समय व्यतीत होगा। लव लाइफ़ के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। गुरु देव का राशि परिवर्तन आपके भाग्य में वृद्धि ले कर आएगा। आप अपने काम में जितनी मेहनत करेंगे, उसका शुभ फल आपको अवश्य ही मिलेगा। साथ ही धार्मिक कार्यों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी।

शुभ दिनः- बुधवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 19 व 21

उपायः- मंदिर में शिवलिंग को दूध से स्नान कराएँ।

मिथुन:- ये सप्ताह आपके लिए ख़ुशहाली लेकर आएगा। इस समय आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा क्यूँकि आपका राशि स्वामी बुध मेष राशि सूर्य और 23 से गुरु भी आपके साथ ही गोचर करेगा। इस समय तेल, कपड़ों, दवाई, प्रिंटिंग और लाल चीज़ से रिलेटेड काम में अच्छी सफलता मिलने के योग हैं। निवेश के बहुत अच्छे योग हैं। इस समय आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा साथ में अगर आपकी कोई पुरानी बीमारी चल रही है तो वो इस सप्ताह आपकी बीमारी ख़त्म होने के योग हैं। आपका मन थोड़ा बहुत विचलित रह सकता है। यात्रा का योग बन रहा है। नए वाहन लेने के भी योग हैं। साझेदारी वाले कामो में भी मनमुटाव चल रहा है वो अब दूर हो जाएगा। नए काम शुरू करने के लिए बहुत से अवसर मिलेंगे। लेकिन इस समय थोड़ा सोच विचार करके निर्णय लेना चाहिए। दोस्ती यारी और अपने परिवार के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत होगा। नौकरी वालों के लिए भी समय बहुत अच्छा है। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनको नौकरी ज़रूर मिलेगी। बस आप शांत रहे और अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करें। नए वाहन का और यात्रा का योग भी बन रहा है।गुरु देव का राशि परिवर्तन आपकी आयु से संबंध रखता है। गुरु के गोचर से आपकी आयु में वृद्धि होगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

शुभ दिनः- गुरुवार और शनिवार

शुभ तिथि- 20 व 22

उपायः- गौ माता को रोटी या हरा चारा खिलाएँ।

Weekly Horoscope.

कर्क:- ये सप्ताह आपके लिए अच्छी रहेगा। इस समय आपकी आमदनी भी अच्छी होगी और साथ में आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा लेकिन थोड़ा स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा क्यूँकि आपका राशि स्वामी चंद्रमा 17-18-19 को मीन राशि पर, 20-21 को मेष राशि में और 22-23 को वृष राशि में गोचर करेगा। इस समय आपको अपने स्वस्थ का बहुत ध्यान रखना होगा क्यूँकि इस समय आपको पेट और हाँड़ियों में कोई दिक़्क़तें हो सकते हो सकती है। घर में भी ख़ुशी का वातावरण रहेगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा होगा। इस सप्ताह आपको बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे नया व्यापार शुरू करने के लिए और साथ में इस सप्ताह आप नया व्यापार शुरू करने के अच्छे योग बने हुए है। जो भी आपकी छोटी मोटी परेशानियों चल रही है वो इस समय अपने आप दूर हो जाएगा। आपका मन भी थोड़ा बहुत विचलित रहेगा। संतान सुख मिलेगा। नौकरी वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत थोड़ी धीमी रहेगी, जेसे-जेसे सप्ताह के दिन निकलते रहेंगे, आपके दिन और अच्छे आना शुरू हो जाएगा। जिन लोग़ो की प्रमोशन रुकी हुई है, उनको इस सप्ताह प्रमोशन मिलेंगे के योग है। इस समय किया हुआ निवेश और कोई काम दोनों आपके लिए शुभफलदायक रहेगा। नौकरी वालों के लिए समय अच्छा है। लव लाइफ़ के लिए भी अच्छा समय है। गुरु देव का राशि परिवर्तन आपकी जीवनसाथी के लिए अच्छा होता है। इस स्थान पर गुरु के गोचर से जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल ठीक बना रहेगा और आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा।

शुभ दिनः- सोमवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 17 व 21

उपायः- हनुमान जी के आगे घी का दीपक चास कर। 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे।

सिंह:- सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आपका व्यापार बहुत अच्छा रहेगा साथ में रुके हुए पैसे भी आएगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी सूर्य, मेष राशि में बुध के साथ और 23 से गुरु के साथ भी गोचर करेगा। इसका ये अर्ध हुआ की इस समय आपका जगह परिवर्तन का योग बन सकता है। साथ ही रुके हुए पैसा भी वापिस आना शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही आपके हाथ में पैसे रहने शुरू हो जाएगा। पहले कुछ समय से जो आपका मन ख़राब चल रहा है वो अब धीरे-धीरे सही होना शुरू हो जाएगा। साथ ही मानसिक तनाव भी ख़त्म होगा। आपका व्यापार बहुत अच्छा होगा साथ में जो लोग फ़ैक्टरी लाइन से जूड़े हुए है उनके लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा। सरकारी कमो में भी आप को अच्छी सफलता मिलने के योग है। पिछले कुछ समय से जो भी आपको अपने स्वास्थ्य से रिलेटेड परेशानी हो रही है वो परेशानी अब दूर हो जाएगी, और आपका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा। इस समय किया हुआ निवेश भी आपके लिए बहुत शुभ रहेगा। नए व्यापार शुरू करने के लिए अच्छे अवसर मिलेगा। इस समय आपको कोई ख़ुश का समाचार भी सुनने को मिल सकता है। अपने पार्टनर के साथ आपका जो भी मनमुटाव चल रहा है वो इस समय दूर हो जाएगा। समाज में आपका मान-सम्मान और अधिक होगा। यात्रा का योग है। नौकरी वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। इस समय आपकी सारी परेशानी खत्म होने के योग है। लव लाइफ़ के लिए समय अच्छा है। किसी दोस्त से आपकी कहासुनी भी हो सकती है। आपको इस दौरान अपने शत्रु पक्ष से बचकर रहने की जरूरत है। गुरु का गोचर आपकी राशि के लिए बहुत अच्छा और बहुत शुभ रहेगा।

शुभ दिनः- बुधवार और गुरुवार

शुभ तिथि- 19 व 20

उपायः- रोज़ मंदिर जा कर शिवलिंग को कच्चे दूध और दही से स्नान काराएँ।

कन्या:- सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आपका व्यापार बहुत अच्छा रहेगा साथ में रुके हुए पैसे भी आएगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी बुध मेष राशि में सूर्य के साथ और 23 से गुरु भी आपकी राशि में गोचर करेगा। इसका ये अर्ध हुआ की इस समय आपका जगह परिवर्तन का योग बन सकता है। साथ ही रुके हुए पैसा भी वापिस आना शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही आपके हाथ में पैसे रहने शुरू हो जाएगा। पहले कुछ समय से जो आपका मन ख़राब चल रहा है वो अब धीरे-धीरे सही होना शुरू हो जाएगा। साथ ही मानसिक तनाव भी ख़त्म होगा। आपका व्यापार बहुत अच्छा होगा साथ में जो लोग फ़ैक्टरी लाइन से जूड़े हुए है उनके लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा। सरकारी कमो में भी आप को अच्छी सफलता मिलने के योग है। पिछले कुछ समय से जो भी आपको अपने स्वास्थ्य से रिलेटेड परेशानी हो रही है वो परेशानी अब दूर हो जाएगी, और आपका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा। इस समय किया हुआ निवेश भी आपके लिए बहुत शुभ रहेगा। नए व्यापार शुरू करने के लिए अच्छे अवसर मिलेगा। इस समय आपको कोई ख़ुश का समाचार भी सुनने को मिल सकता है। अपने पार्टनर के साथ आपका जो भी मनमुटाव चल रहा है वो इस समय दूर हो जाएगा। समाज में आपका मान-सम्मान और अधिक होगा। यात्रा का योग है। नौकरी वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। इस समय आपकी सारी परेशानी खत्म होने के योग है। लव लाइफ़ के लिए समय अच्छा है। गुरु देव का मित्रों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने के लिये आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। किसी दोस्त से आपकी कहासुनी भी हो सकती है। आपको इस दौरान अपने शत्रु पक्ष से बचकर रहने की जरूरत है।

शुभ दिनः- गुरुवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 20 व 21

उपायः- ग़रीबों को अन्न का धन करे।

तुला:- ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा रहेगा और जिन लोगों का स्वास्थ्य खराब चल रहा था उनका स्वास्थ्य अब अच्छा रहेगा। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र आपकी पहली राशि वृष में गोचर कर रहा होगा जो की आपके लिए बहुत शुभ रहेगा। इस समय आप अपने व्यापार और कमो में पूरा व्यस्त रहोगे। व्यापार से रिलेटेड जो भी परेशानी हो रही है वो खत्म होने के योग है। इस समय आपका कोई शुभ काम रुका हुआ है तो वो इस समय पूरा हो जाएगा। व्यापार शुरू करने के अच्छे अच्छे अवसर मिलेंगे। निवेश के लिए बहुत अच्छे योग बने हुए है। इस समय जो लोग प्रोफेशनल लाइफ़ में है उनकी लाइफ़ बहुत अच्छे से सेट होना शुरू हो आएगी। आप लोग़ थोड़ा अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण रख के चलना होगा। व्यापारियों के लिए समय पहले से अच्छा साबित होगा। पार्टनरशिप का काम अच्छा होने के योग है। जिन लोग़ो की शादी में अड़चन आ रही है वो इस समय दूर होने के योग हैं। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। रुके काम भी बनना शुरू हो जाएंगे। इस समय आप लोग़ों की आमदनी अच्छी रहेगी और ख़र्चा ज़्यादा होगा। नौकरी वालों के लिए भी समय अच्छा रहेगा। आपकी सारी परेशनियां अब धीरे-धीरे ख़त्म होना शुरू हो जाएंग़ी। जिन लोगों का प्रमोशन रुका हुआ है उनको प्रमोशन मिलेगा। साथ में जिन लोग़ो की नौकरी पक्की नहीं हुई है अब उनकी नौकरी भी पक्की हो जाएग़ी। गुरु का राशि परिवर्तन आपके माता, भूमि-भवन और वाहन के सुख से संबंध रखता है। गुरु के इस गोचर से अगले कुछ दिनों के दौरान आपको अपने कार्यों में माता से पूरा सहयोग मिलेगा। वो आपके हर कदम में आपका साथ देंगी। साथ ही इस दौरान आपको भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलने की भी पूरी उम्मीद है।

शुभ दिनः- गुरुवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 20 व 21

उपायः- ग़रीबों को दूध, दही और मिठाई का दान करे।

वृश्चिक:- ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। पिछले कुछ समय से जो आपका मन और स्वास्थ्य खराब चल रहा था वो अब ठीक हो जाएगा। क्योंकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल मिथुन राशि में गोचर कर रहा होगा। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा रहेगा। जो भी छोटी मोटी परेशानी चल रही है वो अपने आप दूर हो जाएगी। इस समय आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा साथ में अगर आपकी कोई पुरानी बीमारी चल रही है तो वो बीमारी अब ख़त्म होने के योग है। पिछले कुछ समय से आपको जो भी मानसिक कास्ट चल रहा है, वो अब अपने आप दूर हो जाएगा। खाने पीने, कपड़ों और फ़ैक्टरी के कमो से रिलेटेड कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। नए व्यापार शुरू होने के अच्छे योग है। आपके रुके हुए काम भी बनना अब शुरू हो जाएगा। रुकी हुई प्रॉपर्टी बिकने के योग है। यात्रा का योग है। निवेश के अच्छे योग बने हुए है। सरकारी कमों में भी अच्छी सफलता मिलने के योग है। नौकरी वालों के लिए भी ये समय बहुत अच्छा है। इस समय आपके सारे रुके हुए काम भी बनेंगे और साथ में जिन लोगों के प्रमोशन रुके हुए उनके भी अब प्रमोशन हो जाएगा। गुरु देव का राशि परिवर्तन आपके भाई-बहन और आपकी अभिव्यक्ति से संबंध रखता है। गुरु के इस गोचर से आपको भाई-बहनों से उम्मीद के अनुसार सहयोग नहीं मिल पायेगा। जीवन में उनका साथ बनाये रखने के लिये आपको कोशिश करनी होगी। साथ ही आप अपनी बात को दूसरे के सामने अच्छे से एक्सप्रेस नहीं कर पायेंगे।

शुभ दिनः- बुधवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 19 व 21

उपाय- घर के मंदिर में दुर्गा चालीसा का पाठ करके दूध या खीर का दान करे।

धनु:- सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और साथ बहुत से रुके हुए काम भी बनेंगे। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु आपकी खुद की राशि मीन में गोचर कर रहा होगा लेकिन 23 से गुरु मीन से निकलकर मेष में सूर्य और बुध के साथ गोचर करेगा। इस सप्ताह आपका व्यापार बहुत अच्छा रहेगा। अनाज, फ़र्निचर, शेयर ब्रोकर और प्रिंटिंग के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। सरकारी कामों में भी अच्छी सफलता मिलने के योग है। इस समय आपका कोई कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो वो इस सप्ताह खत्म होने के योग है। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। इस समय आपको कोई ख़ुशी का समाचार सुनने को मिल सकता है।नए वाहन लेने के योग है। निवेश करने के बहुत अच्छे योग है। यात्रा का अच्छा योग है। नौकरी वालों के लिए भी ये सप्ताह अच्छा रहेगा। इस समय जिन लोगों की प्रमोशन रूकी हुई है उनकी प्रमोशन हो जाएगी। जिन लोगों की नौकरी पक्की नहीं हुई है उनकी नौकरी पक्की हो जाएगी। लव लाइफ़ के लिए ये समय अच्छा है। गुरु का राशि परिवर्तन आपके धन से संबंध रखता है। गुरु के इस गोचर से आपको धन की बढ़ोतरी के बहुत से साधन मिलेंगे। आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।

शुभ दिनः- बुधवार और गुरुवार

शुभ तिथि- 19 व 20

उपायः- ग़रीबों को हल्दी का दान करे।

मकर:- ये सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस समय आपके बहुत से रुके हुए काम बनने वाले है और साथ में इस समय आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। क्योंकि आपका राशि स्वामी शनि आपकी दूसरी राशि कुम्भ में गोचर कर रहा होगा। इस समय आपके बहुत से रुके हुए काम बनेंगे जेसे की किसी की प्रॉपर्टी रुकी हुई है, कोई काम रुका हुआ है या किसी से पैसे लेना वाले है और भी जो काम रुके हुए है आपके वो काम बने के योग है। साथ पिछले कुछ समय से आपके स्वास्थ्य में जो भी तकलीफ़ चल रही थी वो अब सब तकलीफ़ ख़त्म हो जाएगी। आपका व्यापार अच्छा रहेगा साथ में अब साझेदारी वाले कमो में भी आपको अच्छी सफलता मिलना के योग है। इस समय आपका जो भी मनमुटाव चल रहा वो इस समय दूर हो जाएगा। प्रिंटिंग, बुक, प्रॉपर्टी के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। इस समय आपका मन भी खुश रहेगा। सरकारी कमों में भी अच्छी सफलता मिलने के योग है। इस समय आपको कोई ख़ुशी का समाचार भी सुनने को मिल सकता है। नौकरी वालों के लिए भी ये समय बहुत अच्छा रहेगा। जिन लोगों की नौकरी पक्की नहीं हुए है उनकी नौकरी अब पक्की हो जाएगी। जिन लोगों का प्रमोशन रुका हुआ है उनका प्रमोशन भी हो जाएगा। लव लाइफ़ वालों के लिए भी समय अच्छा है। गुरु का राशि परिवर्तन आपके व्यक्ति का अपना स्थान होता है। इससे किसी व्यक्ति के प्रेम-संबंध, मान-सम्मान, धन और संतान के न्यायलय संबंधी कार्यों पर विचार किया जाता है। इस स्थान पर गुरु के गोचर से आपको प्रेम-संबंधों का भरपूर लाभ मिलेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपके पास पैसों की लगातार आवक बनी रहेगी। साथ ही आपकी संतान को भी न्यायालय संबंधी कार्यों से भरपूर लाभ मिलेगा।

शुभ दिनः- गुरुवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 20 व 21

उपायः- शनि मंदिर जा कर सरसों का तेल दान करे।

कुम्भ:- सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। इस समय आपकी लगभग सारी मुश्किलें ख़त्म हो जाएगी और आपका स्वास्थ्य भी एक दुम ठीक रहेगा क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शनि आपकी ख़ुद की राशि कुम्भ में ही गोचर कर रहा होगा। आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा साथ में अगर आपको कोई बड़ी बीमारी चल रही है तो वो इस समय दूर होने के योग है। इस सप्ताह आपका व्यापार दिन प्रति दिन और बढ़ता रहेगा। नए व्यापार में निवेश करने के बहुत अच्छे योग बने हुए है। घर में ख़ुशी का वातावरण रहेगा। शेर बाज़ार में निवेश करने के बहुत अच्छे योग है। इस समय लोहे, प्लाईवुड, सोना और प्रिंटिंग के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। रुके हुए पैसे और रुके हुए काम भी बनना शुरू हो जाएगा। सरकारी कमो में भी अच्छी सफलता मिलने के योग है। नौकरी वालों के लिए भी ये समय अच्छा रहेगा लेकिन इस समय आपको अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण रख कर चलना होगा क्यूँकि आपका ग़ुस्सा आपके बहुत से बने हुए काम को बिगड़ सकता है। लव लाइफ़ वालों के लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा। गुरु देव का राशि परिवर्तन आपके शैय्या सुख और व्यय से संबंध रखता है। गुरु के इस गोचर से आपको शैय्या सुख की प्राप्ति तो होगी, लेकिन साथ ही आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी।

शुभ दिनः- गुरुवार और शनिवार

शुभ तिथि- 20 व 22

उपायः- ग़रीबों को बिस्कुट का दान करे।

मीन:- ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय आपका व्यापार अच्छा चल रहा होगा। इस समय आपका राशि स्वामी गुरु आपकी खुद की राशि में गोचर कर रहा होगा लेकिन 22 से गुरु मीन से निकलकर 23 से मेष राशि में सूर्य और बुध के साथ गोचर करेगा। इस समय आपका मन बहुत प्रसन्न रहेगा और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा, समाज में आपका मान-समान बहुत बड़ेगा। घर में भी ख़ुशी का वातावरण रहेगा। नए प्रॉपर्टी लेने के बहुत अच्छे योग बने हुए है साथ में अगर किसी की प्रॉपर्टी रूकी हुए है तो वो अब बिक जाएगी। बुक, स्टेशनरी, फ़ैक्टरी और प्रिंटिंग के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है। नए व्यापार शुरू करने के बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे और साथ में नए काम शुरू करने के भी योग है। नए वाहन लेने के योग बने हुए है। और साथ में इस समय आपके लिए निवेश करने का सबसे अच्छा योग बने हुए है। सरकारी कामों में भी अच्छी सफलता मिलने के योग है। नौकरी वालों के लिए ये समय अच्छा रहेगा जिन लोगों के प्रमोशन रुके हुए है या जिन लोगों की नौकरी पक्की नहीं हुई है उनकी अब नौकरी पक्की हो जाएगी। गुरु देव का राशि परिवर्तन आपके आमदनी और कामना पूर्ति से संबंध रखता है। गुरु के इस गोचर से आपकी अच्छी आमदनी होगी। आपको आमदनी के नये स्रोत भी मिलेंगे। साथ ही आपकी जो भी इच्छा होगी, वो जरूर पूरी होगी।

शुभ दिनः- गुरुवार और शुक्रवार

शुभ तिथि- 20 व 21

उपायः- अपने घर के बाहर कबूतर और कावे के लिए पानी भर कर रखे।