newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर क्या चढ़ाना होगा शुभ और अशुभ, ध्यान से याद कर लें ये लिस्ट

MahaShivratri 2024: इस बार शिवरात्रि 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। शिवरात्रि पर महादेव को खुश करने के लिए भक्त तरह-तरह की चीजें चढ़ाते हैं और अनजाने में गलती कर बैठते हैं। इसलिए ये जानना बहुत जरूरी है कि शिवलिंग पर क्या चढ़ाना शुभ होगा

नई दिल्ली। हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को देशभर में महाशिवरात्रि मनाई जाती है। शिवरात्रि का त्योहार साल में एक बार आता है और इस दिन भक्त भगवान महादेव की पूजा अर्चना श्रद्धा-भाव से करते हैं। इस बार शिवरात्रि 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। शिवरात्रि पर महादेव को खुश करने के लिए भक्त तरह-तरह की चीजें चढ़ाते हैं और अनजाने में गलती कर बैठते हैं। इसलिए ये जानना बहुत जरूरी है कि शिवलिंग पर क्या चढ़ाना शुभ होगा और क्या अशुभ। इसके साथ ही जो भी आप चढ़ाते हैं उसका  प्रभाव भी पड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swati Chaturvedi (@swatichats)


सरसों का तेल

अगर आप शिवरात्रि पर शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाते हैं तो काफी शुभ होगा। माना जाता है कि सरसों का तेल चढ़ाने से आपके शत्रु कमजोर पड़ते हैं और उनका नाश होता है।

हरी मूंग की दाल

हरी मूंग की दाल भी शिवरात्रि पर शिवलिंग पर चढ़ाना शुभ होगा। इससे आपकी मुंह मांगी इच्छा पूरी होती है। अगर आप भी महादेव से अपनी इच्छा पूर्ति करवाना चाहते हैं तो मूंग की दाल जरूर चढ़ाना

चने की दाल

शिवरात्रि पर शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाना भी अच्छा रहता है। चने की दाल भाग्य में वृद्धि करती है और आपकी तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं।


काली उदड़ की दाल

अगर आप शनि की नजर से परेशान है तो आपको शिवलिंग पर काली उड़द की दाल चढ़ानी चाहिए। इससे शनि का प्रभाव कम होगा और जिंदगी की मुश्किलें कम होंगी।

लाल मसूर दाल

अगर कर्ज से छुटकारा पाने चाहते हैं तो शिवरात्रि पर शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल चढ़ाए। लाल मसूर की दाल आपको कर्ज मुक्त करने में मदद करेगी।


क्या नहीं चढ़ाना चाहिए।

शिवलिंग पर कभी भी हल्दी, चावल नहीं चढ़ाना चाहिए और अगर आप भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करवा रहे हैं तो अभिषेक के बाद उन्हें साफ पानी से नहलाना न भूले।