
नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में राखी का त्योहार (Raksha Bandhan 2023) काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार में बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती हैं और जीवन भर साथ रहने और अपनी सुरक्षा का वचन मांगती है। भाई भी अपनी बहन को इस मौके पर पैसे, गिफ्ट के साथ ही रक्षा का वचन देते हैं। भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते को दर्शाते इस त्योहार का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। खासकर बहनों को इस दिन का इंतजार रहता है।
इस साल रक्षाबंधन के त्यौहार की 2 तारीख बताई जा रही हैं। कोई 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार कह रहा है। तो कुछ लोग कह रहे हैं कि ये पर्व 31 अगस्त को है। अगर आप भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की सही तारीख को लेकर कंफ्यूज हैं और जानना चाहते हैं कि आपको कब राखी बांधनी है तो खबर को पूरा पढ़ें…
कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार
इस साल 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन मनाया जाने वाला है। 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन रक्षाबंधन का त्योहार है। हालांकि 30 अगस्त को भद्रा का साया रहेगा ऐसे में आप 30 अगस्त की रात या फिर 31 अगस्त की सुबह इस त्योहार को मनाएं। 31 अगस्त, गुरुवार को श्रावण पूर्णिमा हैं जो कि सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। इस दौरान भद्रा का साया नहीं है। ऐसे में आप सुबह के समय भाई को राखी बांध सकती हैं।
इस तरह से बांधें राखी
सुबह जल्दी उठकर भाई-बहन दोनों ही स्नान कर स्वच्छ हो जाएं। अब साफ वस्त्रों को धारण कर सूर्यदेव को जल चढ़ाएं। अब घर के मंदिर में पूजा कर एक थाली में राखी बांधने से जुड़ी चीजों से जमा कर लें। अब थाली में कलश, कलावा, रोली, नारियल, चंदन, अक्षत, दही, राखी और मिठाई रखें। एक घी का दीया जरूर रखें। अब सबसे पहले इस थाली को घर के मंदिर में भगवान को अर्पित करें। अब एक राखी लें और इसे भगवान श्री कृष्ण और गणेश जी को चढ़ाएं। अब शुभ मुहूर्त देखकर अपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बिठाएं। भाई और बहन दोनों अपने सिर पर कोई कपड़ा रखें। अब भाई को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधे, तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाएं। राखी बांधे के बाद भाई बहन दोनों ही अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें।