newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Papmochani Ekadashi 2023: 18 या 19 कब रखा जाएगा पापमोचनी एकादशी व्रत, जानिए सही तारीख और व्रत पारण का समय

Papmochani Ekadashi 2023: कुछ लोग पापमोचनी एकादशी व्रत 18 तारीख को बता रहे हैं। तो वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये 19 मार्च को किया जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पापमोचनी एकादशी व्रत की सही तारीख, कब करना है व्रत का पारण और कौन से चार शुभ संयोग इस दिन बन रहे हैं…

नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में पापमोचनी एकादशी का अपना एक खास महत्व होता है।  इस बार का पापमोचनी एकादशी व्रत काफी खास होने वाला है क्योंकि इस दिन 4 शुभ योग भी बन रहे हैं। हर एकादशी भगवान विष्णु जी को समर्पित होती है ऐसे में आपको इस दिन श्री हरि की पूजा करनी चाहिए। पापमोचनी एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस बात का ख्याल रखें कि पापमोचनी एकादशी के दिन रखे गए व्रत का पारण हरि वासर की समाप्ती के बाद ही किया जाना चाहिए। अगर आप पापमोचनी एकादशी के व्रत का पारण हरि वासर खत्म होने से पहले ही कर देते हैं तो आपका उपवास  व्यर्थ चला जाता है और आपको बुरे परिणाम झेलने पड़ते हैं।

कब है पापमोचनी एकादशी व्रत 

कुछ लोग पापमोचनी एकादशी व्रत 18 तारीख को बता रहे हैं। तो वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये 19 मार्च को किया जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पापमोचनी एकादशी व्रत की सही तारीख, कब करना है व्रत का पारण और कौन से चार शुभ संयोग इस दिन बन रहे हैं…

यहां देखिए सही तारीख और समय (Papmochani Ekadashi 2023 Date and Time)

पापमोचनी एकादशी कब है- 18 मार्च 2023 को मनाई जाएगी पापमोचनी एकादशी.

पापमोचनी एकादशी व्रत पारण कब है- पापमोचनी एकादशी व्रत पारण एक दिन बाद 19 मार्च को सुबह 06:27-08:07 तक किया जा सकेगा।

एकादशी तिथि कब हो रही है शुरू- एकादशी तिथि 17 मार्च 2023 को दोपहर 02 बजकर 6 मिनट से शुरु होगी।

एकादशी तिथि कब समाप्त होगी- एकादशी तिथि 18 मार्च 2023 को 11:13 पूर्वाह्न तक रहेगी।

द्वादशी तिथि का समापन कब- द्वादशी तिथि का समापन 19 मार्च को सुबह 08 बजकर 07 मिनट पर हो रहा है।

पापमोचनी एकादशी पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग

इस साल 2023 में पापमोचनी एकादशी 2023 पर चार शुभ संयोग बन रहे हैं। सबसे खास सर्वार्थ सिद्धि योग है। इन योग पर कोई भी नए काम शुरू करना शुभ माना जाता है। बाकी तीन और जो योग बन रहे हैं वो आप नीचे देख सकते हैं।

सर्वार्थ सिद्धि योग- पापमोचनी एकादशी 2023 पर सुबह 6 बजकर 28 मिनट से सर्वार्थ सिद्धि योग शुरू हो रहा है जो कि रात 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा।

द्विपुष्कर योग- पापमोचनी एकादशी 2023 पर रात 12 बजकर 29 मिनट से द्विपुष्कर योग शुरू हो रहा है जो कि अगले दिन 19 मार्च को सुबह तड़के 6 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।

शिव योग- पापमोचनी एकादशी 2023 पर व्रत के दिन सुबह से लेकर रात 11 बजकर 54 मिनट तक शिव योग रहने वाला है।

सिद्ध योग- पापमोचनी एकादशी 2023 पर रात 11 बजकर 54 मिनट से अगले दिन तक सिद्ध योग रहने वाला है।