
नई दिल्ली। वैसे तो हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान के नाम से पूजा होती हैं। बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और ऐसा कहा जाता है कि अगर गणेश भगवान प्रसन्न हो जाए तो आप अपने सारे आर्थिक संकटों से निजात पा लेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान गणेश अपने जातकों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। बुधवार गणेश जी के साथ-साथ बुध ग्रह का भी दिन होता है और बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार, कन्या और मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है। ऐसे में अगर आप इस संकट से जूझ रहे हैं तो आपको ये उपाय करने चाहिए।
कैसे करें बुधवार की उपासना
भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर आपका बुद्ध कमजोर हो तो खुशियां आपकी चौखट से लौट जाती हैं। अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो किसी भी बुधवार के दिन या मासिक संकष्टी चतुर्थी के दिन घर पर ही भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद श्री गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। ऐसा करने से घर में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और जीवन में सकारात्मकता आती है। इस दिन विधि-पूर्वक गणेश जी की पूजा करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि भी आती है।
परेशानियों से पाएं निजात
जीवन में आ रही परेशानियों से निजात पाने के लिए बुधवार के दिन गाय को घास खिलाना भी काफी लाभकारी होता है। कहा जाता है कि साल में कम से कम एक बार बुधवार के दिन अपने वजन के बराबर घास खरीदकर गौशाला में दान करना चाहिए।