newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ather Energy: सिंगल चार्ज में 115Km की रेंज, लुक देख रह जाएंगे हैरान, दिल जीत लेगा Ather का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S

Ather Energy: बात करें इस स्कूटर के चार्जिंग टाइम की तो नई Ather 450S सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर के IDC रेंज के साथ आने वाली है और इसकी टॉप स्पीड 90KM/H बताई जा रही है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसके एक्जेलरेशन टाइमिंग, चार्जिंग टाइमिंग और इलेक्ट्रिक मोटर इत्यादि के बारेस्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

नई दिल्ली। भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वेहिकल मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही बढ़ रही है दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग। इसी की पूर्ति के लिए ओला, और एथर एनर्जी जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां प्रतिस्पर्धा में जुटी हुई हैं। एक के बाद एक नए आने मॉडल्स को लॉन्च किया जा रहा है। इस बीच एथर एनर्जी ने अपने सबसे किफायती मॉडल Ather 450S के पहले लुक को इंडियन मार्केट में प्रेजेंट कर दिया है। जिसके बाद से ही इसको लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। इस लॉन्च के साथ ही इसके एक टीजर को भी जारी किया गया है। हालांकि आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस स्कूटर को पेश किए जाने को लेकर एक लंबे वक्त से बातचीत हो रही थी।

ather 450S

ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड कितनी ?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एथर ने नई Ather 450S के टीजर को प्रेजेंट किया है, इस टीजर में साफ़ तौर पर चमचमाते स्कूटर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल नजर आ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं इस सबके साथ ही टीजर में ‘ऑन इट्स वे’ भी लिखा है, यानी स्कूटर रास्ते में है ऐसा कंपनी दिखाना चाहती है। फिलहाल इस स्कूटर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन फौरी तौर पर कंपनी ने टीजर में इसके ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड को रिवील नहीं किया गया है।

ather 450S

चार्जिंग कितनी देर में ?

अगर बात करें इस स्कूटर के चार्जिंग टाइम की तो नई Ather 450S सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर के IDC रेंज के साथ आने वाली है और इसकी टॉप स्पीड 90KM/H बताई जा रही है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसके एक्जेलरेशन टाइमिंग, चार्जिंग टाइमिंग और इलेक्ट्रिक मोटर इत्यादि के बारेस्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। लेकिन कीमत का ऐलान किए जाने के बाद इसको आधिकारिक तौर पर जब बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा तो इसकी सभी डिटेल्स तो सामने आएंगी ही। तब तक चलिए इंतजार करते हैं इसकी अगली अपडेट के लिए।