newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में लॉन्च हुई 2020 Skoda Karoq, जानें कीमत और खासियत

2020 Skoda Karoq आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। इस कार को भारत में कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट मॉडल के तौर पर लाया जाएगा और यह सिर्फ एक टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

नई दिल्ली। 2020 Skoda Karoq आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है। स्कोडा कारोक को भारत में कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट मॉडल के तौर पर लाया जाएगा और यह सिर्फ एक टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

इस नई कार में सिर्फ एक पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड दिया है। यह एसयूवी 0-100 kmph की रफ्तार में 9 सेकंड का वक्त लेती है। टॉप स्पीड 202 kmph है। वहीं, वैश्विक स्तर पर Karoq में 4×4 दिया गया है और भारतीय स्पेसिफिकेशन मॉडल फ्रंट व्हील ड्राइव वर्जन के साथ आता है।

बाकी फीचर्स कि बात करें तो इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, एक पैनोरामिक सनरूफ और रियर AC वेंट्स दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह एसयूवी 9 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्कट्रॉनिक सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और आदि दिया गया है। Karoq में एक बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है।

कारोक अभी कुछ वर्षों से वैश्विक बाजारों में मौजूद है और पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में भारत में इसे पेश किया गया था। भारत में इस एसयूवी का मुख्य रूप से मुकाबला Volkswagen T-Roc और Jeep Compass से होगा।