
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लयेर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या हुंडई एक्स्टर की सवारी करते हुए नजर आने वाले हैं। जी हां, देश की लीडिंग ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक हुंडई ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को अपनी नई एसयूवी एक्स्टर का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। हुंडई की ये नई एसयूवी एक्स्टर अगले महीने लॉन्च हो रही है।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या से पहले कई दिग्गज सुपरस्टार हुंडई मोटर्स की ब्रांडिंग कर चुके हैं। इसमें सबसे पहला नाम बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान का आता है। शाहरुख का हुंडई से लंबा नाता है। शाहरुख खान काफी लंबे अरसे से हुंडई मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। शाहरुख इस साल हुंडई के ऑटो एक्सपो में आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च के अवसर पर भी नजर आए थे।
हार्दिक और शाहरुख़ के अलावे भी कई और ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अन्य ब्रांड्स के गाड़ियों की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नजर आते हैं। जैसे कि खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार टाटा की कमर्शियल गाड़ियों के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए थे। तो वहीं आयुष्मान खुराना को टोयोटा ने अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर का ब्रैंड एंबेसडर चुना था। प्रतिष्ठित कंपनी टाटा मोटर्स ने अर्जेंटीना के दिग्गज स्टार फुटबॉलर लियोन मेस्सी को साल 2015 में अपना ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर बनाया था।