newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Ather Energy अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

नई दिल्ली। जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Ather Energy अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आज के समय में जिस तेजी के साथ पेट्रोल की कीमत बढ़ती जा रही है तो उसको देखते हुए पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर की जगह पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाना किफायती तो होता ही है बल्कि इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाना पर्यावरण के लिए भी ठीक रहता है।

Ather 450 की खासियत

मोटर और पावर की बात की जाए तो Ather 450 में ऐसी BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 4.42 Hp की पावर और 20.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 55-75 km तक चल सकता है। स्पीड की बात की जाए तो यह स्कूटर 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है।

वहीं ये स्कूटर महज 3.9 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। कीमत के मामले में Ather 450 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.28 लाख रुपये है।