Connect with us

ऑटो

New Rule: मुंबई वासी ध्यान दें…कार वालों पर 10 नवंबर से लागू होने जा रहा है ये नियम, उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना

New Rule: रोजाना कई बार गाड़ियों के इस्तेमाल में आने से लोग इन्हें चलाते वक्त लापरवाही बरतने लगते हैं। कई बार देखा जाता है कि बाइक सवार बिना हेलमेट के तो वहीं, कार सवार लोग बिना सीट बेल्ट लगाए ही गाड़ी चला रहे होते हैं। ऐसा करके वो न सिर्फ खुद की बल्कि लोगों की जिंदगी को भी मुश्किल में डालते हैं।

Published

seat bealt.

नई दिल्ली। आज के वक्त में हर किसी के पास अपने पर्सनल वाहन हैं। लंबी दूरी की ही यात्रा नहीं बल्कि अब तो लोगों को घर से थोड़ी दूरी का भी कोई काम होता है तो वो अपनी गाड़ी लेकर ही निकल जाते हैं। रोजाना कई बार गाड़ियों के इस्तेमाल में आने से लोग इन्हें चलाते वक्त लापरवाही बरतने लगते हैं। कई बार देखा जाता है कि बाइक सवार बिना हेलमेट के तो वहीं, कार सवार लोग बिना सीट बेल्ट लगाए ही गाड़ी चला रहे होते हैं। ऐसा करके वो न सिर्फ खुद की बल्कि लोगों की जिंदगी को भी मुश्किल में डालते हैं।

बीते दिनों जब बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हुई तो उसके बाद कार की पिछली सीट पर सीट बेल्ट लगाने को लेकर चर्चा जोरों पर हुई। कहा जा रहा था कि पिछली सीट पर बैठे होने की वजह से उन्होंने सीट बेल्ट लगाने पर ध्यान नहीं दिया था जिसकी वजह से ही उनकी जान गई। इस घटना के बाद से ही पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट को अनिवार्य कर दिया गया था। अब मुंबई में कार चालकों के लिए इस नियम लागू कर दिया गया है।

cyrus mistry car accident

मुंबई में ये नियम इसी महीने की आने वाली 10 तारीख को लागू होने जा रहा है। मुंबई पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (ट्रैफिक) राज तिलक रोशन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को इस नियम के पालन के लिए सोशल मीडिया और रेडियो के जरिए जागरूक किया जा रहा है। लोगों को इसकी अहमियत समझाई जा रही है।

seat bealt

उल्लंघन पर कटेगा चालान

मुंबई में इस नियम के 10 नवंबर से लागू होने के बाद सभी को रियर सीट बेल्ट लगाना होगा। ऐसा न करते पाए जाने पर 200 रुपए का जुर्माना भी भरना होगा। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने टू व्हीलर पर रियर हेलमेट को लेकर भी अभियान तेज कर दिया था। पुलिस रियर हेलमेट न लगाने वालों की संख्या में बढोतरी और बढ़ते हादसों को देखते हुए जल्द ही इसपर एक्शन लेने की तैयारी में है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement