newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto Expo 2020: Premium MPV फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Kia Carnival

Kia Motors India ने Auto Expo 2020 में Kia Carnival Premium MPV को लॅान्च कर दिया है। इसके साथ ही Kia ने नई Sonet Concept से भी पर्दा उठाया है। इस कॉन्सेप्ट को 2020 के बीच में लॅान्च कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। Kia Motors India ने Auto Expo 2020 में  Kia Carnival Premium MPV को लॅान्च कर दिया है। इसके साथ ही Kia ने नई Sonet Concept से भी पर्दा उठाया है। इस कॉन्सेप्ट को 2020 के बीच में लॅान्च कर दिया जाएगा। बता दें, KIA Carnival कॉन्सेप्ट को भारत में उसके 3 वेरिएंट लॅान्च किया गया। जिसमें प्रेस्टिज, लिमोजिन और प्रिमियम जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं।

Kia-Carnival-MPV

युवाओं और एलीट क्लास लोगों को ध्यान में रखते हुए ही Kia Carnival को खासतौर पर बनाया गया है। जहां प्रेस्टिज वेरिएंट कार 8 सीटर वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 28.95 लाख रुपये तक है, वहीं 9 सीटर में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 29.95 लाख रुपये तक है।

Kia-Carnival-MPV

वहीं अगर बात की जाए लिमोजिन वेरिएंट की तो 7 सीटर में आने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत 33.95 लाख रुपये तक है, साथ ही प्रीमियम वेरिएंट में 7 सीटर की एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये तक और 8 सीटर में यह एमपीवी 25.15 लाख रुपये तक में आएगी।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में इस एमपीवी में 2.2 लीटर का VGT BS6 इंजन दिया गया है जो कि 8-स्पीड का स्पोर्टस्मैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। दूसरा 2199CC का 4 सिलेंडर वाला कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन है जो कि 3800 Rpm पर 200 PS की पावर और 1750-2750 Rpm पर पर 440 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Kia-Carnival-MPV

कलर्स ऑप्शन

यह MPV Aurora Black Pearl, Glacier White Pearl और Steel Silver जैसे 3 ऑप्शन में उपलब्ध है। इंटीरियर की बात करें तो यह 7 सीटर कार में 4 कैप्टन सीट और 3 सिंकिंग सीट मिलती हैं। 8 सीटर कार में 4 कैप्टन सीट और 3 सिंकिंग सीट मिलती हैं। वहीं 9 सीटर में 6 कैप्टन सीट और 3 सिकिंग सीट मिलती हैं। कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए इस कार में ट्राई-जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रॅानिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो डीफोग विंड स्क्रीन, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

auto expo kia carnival

सेफ्टी
इस MPV में o ESC, HAC, VSM, ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॅानिटरिंग सिस्टम है। इस MPV को काफी डिजिटलाइज बनाया गया है, इस कार में UVO के साथ 37 फीचर 3 साल के सब्सक्रिप्शन पर मिलते हैं, Carnival में 10.1 इंच की ड्यूल टच स्क्रीन कैमरा, 109.1 इंच का मॅानिटर 8 स्पीकर, हरमैन कारडन का प्रिमियम साउंड सिस्टम, 360 डिग्री का कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॅानिटर मिलता है।