
नई दिल्ली। नई साल से पहले यदि आप भी एक चमचमाती और दमदार बाइक की तलाश में हैं तो हम यहां आपको ऐसी ही एक बाइक के बारे में बताने वाले हैं। जी हां, क्योंकि बजाज ऑटो ने भारत में न्यू पल्सर 125 का कार्बन फाइबर वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत सिंगल-सीट वैरिएंट के लिए 89,254 और स्प्लिट-सीट वैरिएंट के लिए 91,642 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। न्यू बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर वैरिएंट दो कलर ऑप्शन ब्लू और रेड बॉडी ग्राफिक्स के साथ एंट्री-लेवल पल्सर मोटरसाइकिल में कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट लाती है। बॉडी ग्राफिक्स में मोटरसाइकिल के हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर, टेल सेक्शन, बेली पैन और अलॉय व्हील शामिल हैं।
जानिए इस बाइक में क्या है खास
जानकारी के अनुसार पल्सर-125 कार्बन फाइबर एडिशन में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। मोटरसाइकिल का पावर उसी 124.4cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से आता है, जो 8,500rpm पर 11.64bhp और 6,500rpm पर 10.8nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन ड्यूटी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर द्वारा कंट्रोल की जाती है। ब्रेकिंग प्रदर्शन 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक यूनिट से आता है। बाइक 6-स्पोक अलॉय व्हील्स पर राइड करती है। ये बाइक स्पीड के लिहाज से भी बेहद अच्छी है।
क्या है बाइक की कीमत और किससे होगा मुकाबला
गौरतलब है कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टू व्हीलर सेग्मेंट में न्यू बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर वैरिएंट पल्सर 125 नियॉन वैरिएंट के साथ उपलब्ध होगी, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। बाद वाला वैरिएंट थोड़ा ज्यादा किफायती है और इसकी कीमत रु। 87,149 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। दोनों वैरिएंट में सिंगल-पॉड हेडलैंप के साथ क्लासिक पल्सर डिजाइन लैंग्वेज, बोल्ट वाले कफन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक-आउट साइड स्लंग एग्जॉस्ट और स्प्लिट ग्रैब रेल्स दिया गया है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी पहले जैसा ही है। 125cc सेगमेंट में इस बाइक का मुकाबला होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर 125 के साथ है। तो अगर आप भी इस वर्ष के अंत तक एक नई बाइक लेने का विचार कर रहे हैं तो ये डील आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है।