newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto News : इस दिवाली खरीदें ये Maruti Suzuki की 6 CNG कारें, शानदार माइलेज और फीचर्स से हैं लोड

Auto News : आप भी इस दिवाली पर अपने लिए CNG कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम बता रहे हैं आपको उन बेस्ट कारों के बारे में जो कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं। ये गाड़ियां महज 5 से 7 लाख के बजट में हैं और इनका माइलेज भी काफी अच्छा है।

नई दिल्ली। अगर आप इस दिवाली आप भी खुद की एक कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, लेकिन बजट कम होने की वजह से कदम नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो आप बेहद कम कीमतों में ये सस्ती सीएनजी(CNG) 6 कारें अपने लिए चुन सकते हैं। भारतीय बाजार में कई सस्ती CNG कारें उपलब्ध हैं, जो माइलेज में दमदार है। एक किलो सीएनजी में 30 किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर सकते हैं। इस समय दिवाली के मायके पर कई कार कंपनियां ग्राहकों को एक से बढ़कर एक लुभावने ऑफर्स दे रही हैं। इनमें पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी सभी वर्जन में कई फेस्टिव ऑफर्स मौजूद हैं। आप भी इस दिवाली पर अपने लिए CNG कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम बता रहे हैं आपको उन बेस्ट कारों के बारे में जो कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं। ये गाड़ियां महज 5 से 7 लाख के बजट में हैं और इनका माइलेज भी काफी अच्छा है।

1- मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio): सीएनजी कारों में अब भी मारुति सुजुकी भारतीय लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। मारुति सुजुकी की सेलेरियो कार काफी पॉपुलर है। सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत 5.25 से 7 लाख रुपए के बीच है। वहीं, यह गाड़ी एक किलोग्राम सीएनजी में 35 किमी का माइलेज देती है। मारुति की सेलेरियो में 1.0 लीटर का थ्री-सिलेंडर इंजन दिया है, जो इसे काफी पावरफुल बनाता है।

2. वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR): भारतीय बाजारों में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में आल्टो के बाद वैगनआर का नंबर ही आता है। इसकी शुरूआती कीमत 6.34 लाख रुपए से शुरू होती है। यह गाड़ी 1 किलोग्राम सीएनजी में 35 किमी का माइलेज देती है। ये कार 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पैसेंजर एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।

3. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti S-Presso CNG): मारुति की एक और कार Maruti Suzuki S-Presso CNG भी अच्छी कार है। इसकी कीमत 5.38 लाख रुपए से शुरू होती है। ये कार 1 किलोग्राम गैस में 31.2 KM का माइलेज देती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल होल्ड कंट्रोल, एंटी ग्लेयर मिरर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

4. टाटा टियागो (Tata Tiago CNG): मारुति के बाद सीएनजी मॉडल्स में टाटा मोटर्स की टियागो भी बेहतरीन कार है। टाटा ने 2022 में ही अपनी सीएनजी कारें भारतीय मार्केट में लॉन्च की हैं। टाटा टियागो के CNG मॉडल की कीमत 6.10 लाख रुपए से शुरू होती है। माइलेज की बात करें तो यह 1 किलोग्राम सीएनजी में 26 किमी तक का माइलेज देती है। इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीनऑटोमेटिक, क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स आते हैं।

5. हुंडई सैंट्रो सीएनजी (Hyundai Santro CNG): हुंडई मोटर्स की एंट्री लेवल कार सैंट्रो (CNG) भी इस सेगमेंट की एक बेहतरीन कार है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपए से लेकर 6.06 लाख रुपए तक है। हुंडई सैंट्रो 1 किलो CNG में 30.48 किलोमीटर तक का माइलेज निकालती है। इस कार में 1.2-लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन होता है, जो 60 पीएस की पावर और 85 एनएम का टार्क पैदा करती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्युअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फोर्स लिमिटर के साथ सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स आदि सेफ्टी फीचर्स हैं।

6. हुंडई ग्रैंड i10 Nios (Hyundai Grand i10 Nios CNG): हुंडई मोटर्स की एक और कार हुंडई ग्रैंड i10 Nios का सीएनजी मॉडल भी काफी शानदार है। इसकी कीमत 6.84 से 7.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। वहीं Grand i10 Nios 28.5 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन आता है, जो 69 PS की पावर और 95 Nm का टार्क जनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इसके मैग्ना वेरियंट में ग्लॉस ब्लैक और क्रोम फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, 14-इंच स्टील वील्ज, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग वील, रियर पावर विंडो, रियर एसी वेंट्स, ड्राइवर सीट हाइट अजस्ट, फ्रंट USB पोर्ट और रियर पावर आउटलेट जैसे फीचर हैं।

तो ये वो 6 CNG कारें हैं जो आप इस दिवाली खरीदकर घर में नई खुशियां ला सकते हैं और इससे आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ भी नहीं बढ़ेगा।