newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto News : महिंद्रा भारतीय बाजार में लांच करने वाली है इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिगड़ सकता है ओला-एथर का पूरा गणित

Auto News : पहले से इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद महिंद्रा के किसबी इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्लोबल मॉडल 1.6 kWh 48V लिथियम-आयन बैटरी पैक से पैक है। ये एक रिमूवेबल बैटरी है। इस बैटरी के साथ स्कूटर 42km की रेंज और 45km/h की टॉप स्पीड के साथ चल सकता है।

नई दिल्ली। भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में महिंद्रा एक बड़ा नाम है, भारतीय बाजार और अफ्रीकी बाजारों में एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा के कोई आसपास भी नहीं है। लेकिन अब कंपनी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में भी एंट्री कर चुकी है। टाटा के बाद इस सेगमेंट में ये दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है। इस बीच महिंद्रा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में भी दस्तक दे चुकी है। महिंद्रा जल्द ही बाजार में अपनी पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर प्यूजो किसबी (Peugeot Kisbee) लॉन्च करने की तैयारी में है। इस इसेक्ट्रिक व्हीकल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लोग महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।

कंपनी का दावा, 45km/h की टॉप स्पीड मिलेगी

आपको बता दें पहले से इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद महिंद्रा के किसबी इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्लोबल मॉडल 1.6 kWh 48V लिथियम-आयन बैटरी पैक से पैक है। ये एक रिमूवेबल बैटरी है। इस बैटरी के साथ स्कूटर 42km की रेंज और 45km/h की टॉप स्पीड के साथ चल सकता है। भारत में टेस्ट किए जाने वाले मॉडल में भी इसी तरह के पावरट्रेन को लाया जा रहा है। परफॉर्मेंस के मामले में महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पहले से मौजूद बाउंस इन्फिनिटी E1 जैसी कैपेसिटी मिलनी की संभावना है। परफॉर्मेंस के मामले में महिंद्रा सबसे बेहतरीन कंपनियों में से एक मानी जाती है।

इस रेंज में एथर जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद

खबरों के अनुसार महिंद्रा द्वारा लांच के लिए तैयार Kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर में एथर 450X के समान हाई-टेक फीचर्स मिलने की उम्मीद है। यह स्कूटर एक ट्यूबलर स्टील चेसिस के साथ आता है, जिसमें बेहतर ग्रिप के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 14-इंच के व्हील दिए हैं। स्कूटर को फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ पेश किया गया है। माना जा रहा है इसे अगले साल तक करीब 1 लाख रुपए कीमत के साथ उतार जाएगा। भारतीय बाजारों में इस वक्त उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर या तो लोगों की पहुंच के बाहर हैं या इतने महंगे हैं कि उन्हें बजट फ्रेंडली नहीं कहा जा सकता है।