newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto News : फीचर्स के मामले में मारुति बलेनो को भी पछाड़ देती है Hyundai की ये सस्ती कार, इसके कई फीचर्स हैं सबसे अलग

Auto News : बजट फ्रेंडली Hyundai i20 के टॉप वैरिएंट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ बाजार में लॉन्च किए गए हैं। यह सभी टायर के रियल-टाइम प्रेशर को बताता है। टायर में हवा कम होने या पंचर होने पर भी यह ड्राइवर को अलर्ट करता है।

नई दिल्ली। भारत में हर मध्यवर्गीय परिवार का ख्वाब एक छोटी सी बजट कार होती है। जिसमें पूरा परिवार छुट्टियां बिताने बाहर जा सके या लोंग ड्राइव पर जा सके। ऐसी ही भारत की पहली बजट प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर वाली कार बनी हुई है। हालांकि, इसके लॉन्च के बाद से प्रीमियम हैचबैक ने कई नए प्रतिद्वंदियों को देखा है। इसमें से एक बलेनो है, जो हुंडई की i20 को डिजाइन और फ्यूल के मामले में कड़ी टक्कर देती है। लेकिन, हुंडई i20 में कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो मारुति सुजुकी की बलेनो में नहीं मिलते हैं। आइए जानते हैं कि इसमें कौन से ऐसे कई फीचर्स मिलते हैं, जो बलेनो में देखने को नहीं मिलते हैं।

Hyundai All New i20आपको बता दें कि बजट फ्रेंडली Hyundai i20 के टॉप वैरिएंट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ बाजार में लॉन्च किए गए हैं। यह सभी टायर के रियल-टाइम प्रेशर को बताता है। टायर में हवा कम होने या पंचर होने पर भी यह ड्राइवर को अलर्ट करता है। बलेनो में यह फीचर नहीं है। इस सेगमेंट की हर नई कार में यह सेफ्टी फीचर होना चाहिए।

कार में दिए गए हैं कॉर्नरिंग लैंप्स

हर तरह से अनोखी Hyundai i20 के टॉप वैरिएंट्स में कॉर्नरिंग लैंप्स जड़े गए हैं, जो रात में ड्राइविंग के अनुभव को और भी बेहतर बना देते हैं। जब आप गाड़ी को मोड़ते हैं, तो कॉर्नरिंग लैंप रोड के कर्व पर रोशनी देती है, जिससे विजिबिलिटी इंप्रूव होती है।

Hyundai All New i20सबवूफर सिस्टम

अगर आप म्यूजिक के दीवाने हैं तो आपको बता दें कि i20 में Bose और बलेनो में Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है। वहीं, i20 में सबवूफर भी मिलता है। साउंड क्वॉलिटी में भी i20 सबसे आगे है।

गजब की ठंडक के लिए कूल्ड ग्लोब बॉक्स

गौरतलब है कि i20 के टॉप वैरिएंट में एक कूल्ड ग्लोब बॉक्स है, जो आपके ड्रिंक और मेडिसिन के टम्परेचर को बनाए रखने में सक्षम है। हालांकि, इसका कूलिंग आपके ड्रिंक को ठंडा बनाए रखने में पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा भी मजबूत इंजन और गजब की परफॉर्मेंस से लैस Hyundai की ये हैचबैक कार आपको प्रीमियम फील करवाएगी।