Connect with us

ऑटो

Auto News : टोयोटा ने बाजार में लॉन्च की 26 का माइलेज देने वाली CNG कार, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

Auto News : टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर CNG के कीमत की बात करें तो इसके S वैरिएंट की कीमत 13,23,000 रुपये और G वैरिएंट की कीमत 15,29,000 रुपये है। ये दोनों सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ नजर आती है। 

Published

नई दिल्ली। टोयोटा भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बड़ा नाम है। अगर आप एक बेहतरीन सीएनजी कार की तलाश में थे, तो टोयोटा ने आपकी ये तलाश पूरी कर दी है। जी हां, क्योंकि टोयोटा ने अपनी एक नई SUV Hyryder का सीएनजी मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। सीएनजी अवतार वाली टोयोटा Hyryder को दो वैरिएंट G और S में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत करीब 13 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) है। अब यह CNG कार मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी, ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी। बता दें कि टोयोटा की Hyryder bv मारुति के Grand Vitara बेस्ड प्लेटफॉर्म पर विकसित हुई है। ऐसे में मारुति भी अपनी ग्रैंड विटारा का सीएनजी मॉडल बहुत जल्द लॉन्च कर सकती है। आइये इस सीएनजी कार के बारे में जरा विस्तार से समझते हैं।


कैसा है कार का इंजन और माइलेज ?

ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि Hyryder सीएनजी मॉडल के इंजन की बात करें तो अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी में आपको 1.5-लीटर K-सीरीज इंजन मिलेगा, जो आपको मारुति की ग्रैंड विटारा में भी देखने को मिलता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। Hyryder का सीएनजी मॉडल 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का माइलेज देने में सक्षम होगी।

क्या है इसके फीचर्स ?

गौरतलब है कि हाइराइड सीएनजी के फीचर्स की बात करें तो इसके G वैरिएंट में आपको 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल-एलईडी हेडलैम्प्स, एंबिएंट लाइटिंग और साइड एंड कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।


क्या है कार की कीमत ?

आपको बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर CNG के कीमत की बात करें तो इसके S वैरिएंट की कीमत 13,23,000 रुपये और G वैरिएंट की कीमत 15,29,000 रुपये है। ये दोनों सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ नजर आती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement