newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Electric Scooter Fire: इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए डुप्लीकेट बैटरी से करें परहेज, वरना उठानी पड़ सकती है परेशानी

Electric Scooter Fire: इलेक्ट्रिक स्कूटर का मालिक भी कुछ गलतीयां करता है जिसकी वजह से ये घटना हो सकती है। आज हम आपको ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाओं के बारे में तो आपने भी खूब सुना होगा, हालांकि, इस कारण से आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के अपने इरादे को बदलने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं कि हर बार आग के पीछे का कारण कंपनी की ही गलती हो कई बार इलेक्ट्रिक स्कूटर का मालिक भी कुछ गलतीयां करता है, जिसकी वजह से ये घटना हो सकती है। आज हम आपको ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिक को सावधान रहना चाहिए।

स्कूटर को आउटडोर में ना करें पार्क 

आपको हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को खुले में पार्क न करें, खासकर गर्मियों के मौसम में अपनी स्कूटी को बाहर में न रखें इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर का तापमान काफी बढ़ जाता है क्योंकि इस समय में काफी ज्यादा धूप होती है। इससे दो दिक्कतें होती हैं एक तो ये कि बैटरी का तापमान बढ़ जाता है और बैटरी जरूरत से ज्यादा गर्म होकर आग पकड़ लेती है या फिर इसकी वायरिंग जल सकती है जिससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है। ऐसे में आपको हमेशा धूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर को बचा कर रखना चाहिए।

डुप्लीकेट बैटरी न लगवाए

अगर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी खराब हो चुकी है तो पैसे बचाने की कोशिश बिल्कुल भी ना ही करें और हमेशा ओरिजिनल बैटरी ही खरीदें। दरअसल, आप अगर पैसे बचाने के चक्कर में सस्ती डुप्लीकेट बैटरी खरीदते हैं तो इसमें आग लग सकती है। अगर आप भी ये गलतियां करने से बच जाते हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की संभावना को कम किया जा सकता है हीट को कम रखकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को भी बढ़ाया जा सकता है और ऐसे में ग्राहकों की जेब पर भी बोझ नहीं पड़ता है।