newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyundai India: हुंडई की तरफ से ग्राहकों को बड़ा झटका, बंद कर दी इस पॉपुलर कार की बुकिंग, जानें वजह

Hyundai India: हुंडई इंडिया ने अभी हाल ही में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू की 3 लाख यूनिट बेचने का ऐलान किया है। वहीं अब खबर है कि हुंडई इंडिया ने अपने इस कार की बुकिंग लेना बंद कर दिया है। हुंडई ने अपने क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म से भी इस कार को हटा लिया है।

नई दिल्ली। हुंडई इंडिया ने अभी हाल ही में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू की 3 लाख यूनिट बेचने का ऐलान किया था। वहीं, अब खबर है कि हुंडई इंडिया ने अपने इस कार की बुकिंग लेना बंद कर दिया है। हुंडई ने अपने क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म से भी इस कार को हटा लिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस खबर पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बहुत जल्द हुंडई इंडिया अपनी वेन्यू फेसलिफ्ट कार मार्केट में लेकर आने वाली है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इससे यह स्पष्ट है कि हुंडई इंडिया बहुत जल्द नई हुंडई वेन्यू लॉन्च करने वाली है।

माइलेज पावरफुल इंजन

मार्केट में बिक रही हुंडई इंडिया फ़िलहाल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प में मिल रही है। इस कॉम्पैक्ट SUV में एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 82 bhp का पॉवर और 114 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इसमें 5 स्पीड मैनुअल का गियरबॉक्स दिया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देती है। यह इंजन 118 bhp का पॉवर और 172 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन में 6 स्पीड मैनुअल, आईएमटी और डीसीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

इस कार में कंपनी की तरफ से 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है। ये इंजन 99 bhp का पॉवर और 240 nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी लगाया गया है।

इस दिन लॉन्च होगी Hyundai Venue

हुंडई इंडिया भारत में काफी लम्बे समय से अपने इस नए कार Hyundai Venue की टेस्टिंग कर रही है। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी ये नई कार Hyundai Venue 16 जून को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस कार को कई बड़े बदलाव के साथ लॉन्च करने जा रही है।