
नई दिल्ली। वैसे तो आज कल नई बाइकों का ट्रेंड आ गया है हर चीज के का मोडीफाइड वर्जन आ गया हो फिर चाहे बाइक हो फोन हो या अन्य कोई चीज। आज कल कार और बाइक को भी इतना मोडिफाइड कर दिया गया है कि आपको अलग अलग डिजाइन की ये कार और बाइक आपको देखने को मिलेगी। आमतौर पर बाइक को तो सड़क पर चलने के लिए बनाया जाता है लेकिन टेक्नोलॉजी इतनी आगे निकल चुकी है कि अब बाइक भी हवा में उड़ने लगी है। दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक अमेरिका में देखने को मिली। हवा में उड़ने वाली पहली बाइक एक्स टूरिस्मो एक होवरबाइक है। आइए हम आपको इस कार के बारे में बताते है-
बाइक की डिजाइन
बाइक का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन पिछले दो वर्षो से डेवलप किया जा रहा है और इसकी डिजाइन बाइक की तरह ही रखी गई है। इसमें लोगो की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें कई तरह के सेंसर का यूज किया गया है। साथ ही यह हेलीकॉप्टर की तरह सतह से उड़ान भरता है और इसकी सेफ लैडिंग के लिए स्किड लगाया गया है।
बाइक की कीमत
हवा में उड़ने वाली दुनिया की पहली बाइक एक्स टूरिस्मो को एयरविन्स टेक्नोलॉजीज के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर किया जा सकता है। यह फिलहाल लिमिटेड एडिशन में ही उपलब्ध है इसको खरीदने के लिए आपको 6 करोड़ से ज्यादा देना होगा। इसकी कीमत 770,000 अमेरिकी डॉलर है। इस बाइक के अभी लिमिटेड एडिशन ही है ये तीन कलर ब्लैक ब्लू और रेड में उपलब्ध है।