newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MG Comet: लॉन्च के बाद देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के लिए स्टार्ट हुई बुकिंग प्रोसेस, जानें कीमत, फीचर्स, स्पीड तक सबकुछ

MG Comet: अगर इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें आपको कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके साथ ही इंटीरियर में एपल आईपॉड से प्रेरित स्टेयरिंग बटंस, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल कलर्ड इंटीरियर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो भी इस कार में ग्राहकों को प्रदान किए जा रहे हैं। इस बजट में ये सभी फीचर्स वाकई कमाल के हैं।

नई दिल्ली। देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार अपने लॉन्च के बाद अब अपनी बुकिंग के लिए एकदम तैयार है। इस कार में तमाम वो खूबियां दी गई हैं जो एक कार में होनी चाहिए। लेकिन इसके साथ ही इसकी कीमत भी बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में बेहद कम है। एमजी मोटर्स की ओर से अप्रैल महीने में पेश की गई कॉमेट के लिए 15 मई से बुकिंग शुरू करने का एलान किया गया था। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इसे कितने रुपये में बुक करवाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें कैसे फीचर्स, रेंज दिए जा रहे हैं, इस खबर में हम आपको ये सब बातें ही बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस MG की कॉमेट में तमाम वो फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इस सेगमेंट की महंगी कारों में आपको नजर आएंगे। एयरबैग से लेकर, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स को इस कार के अंदर शामिल किया गया है।



वहीं अगर इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें आपको कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके साथ ही इंटीरियर में एपल आईपॉड से प्रेरित स्टेयरिंग बटंस, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल कलर्ड इंटीरियर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो भी इस कार में ग्राहकों को प्रदान किए जा रहे हैं। इस बजट में ये सभी फीचर्स वाकई कमाल के हैं।

तमाम आधुनिक सुरक्षा के उपकरणों और फीचर्स से लैस

इतना ही नहीं इस कार के भीतर कंपनी ने तमाम आधुनिक सुरक्षा के उपकरणों और फीचर्स को भी दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर एयरबैग्स, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, थ्री पाइंट सीटबेल्ट भी दिए गए हैं।
वहीं इस कार को लंबी दूरी तक दौड़ने के लिए भी बड़ा सपोर्ट सिस्टम प्रदान किया गया है। कंपनी की ओर से कार में 17.3 Kwh की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने में करीब सात घंटे का समय लगता है। कंपनी के मुताबिक इसे फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक बड़ी ही आसानी से रफ़्तार भर सकेगी।

क्या होगी कीमत

वहीं अगर इस कार की कीमत की बात करें तो ये अबतक भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार है। इस कार में कई सारे वेरिएंट भी दिए गए हैं जिनमें पेस, प्ले और प्लस प्रमुख हैं। अगर बात करें पेस वेरिएंट की कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये, हैं जबकि प्ले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.28 लाख रुपए है। प्लस वेरिएंट की कीमत 9.98 लाख रुपए बताई जा रही है।