
नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। अपनी बजट कारों को लेकर टाटा हमेशा ऑटोमोबाइल सेक्टर में ट्रेंडिंग में बनी रहती है। एक बार फिर टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह इस सप्ताह के अंत में अपनी धांसू हैचबैक कार अल्ट्रोज के सीएनजी मॉडल को लॉन्च करेगी। कार निर्माता ने कहा कि अल्ट्रोज का सीएनजी वैरिएंट आधिकारिक तौर पर बुधवार 19 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि हैचबैक कार अल्ट्रोज सीएनजी को टाटा ने सबसे पहले इस साल जनवरी 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में दिखाया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक कार निर्माता द्वारा पेश किए जाने के बाद तीसरा सीएनजी मॉडल होगा। कंपनी टियागो iCNG और टिगोर iCNG को इसके पहले ही लॉन्च कर चुकी है। कार निर्माता जल्द ही अपनी सबसे छोटी एसयूवी पंच का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी में है।
गौर करने वाली बात ये है कि ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा की अल्ट्रोज़ सीएनजी वर्तमान में भारत में बेची जाने वाली प्रीमियम हैचबैक के मानक वैरिएंट की तुलना में देखने में बहुत अलग नहीं है। अल्ट्रोज iCNG मॉडल अपने मानक अवतार में पेश की जाने वाली सभी फीचर्स के साथ टॉप वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इस कार पर iCNG बैजिंग होगा, जो इसे अपने ICE अवतारों से पृथक करने वाला होगा।