newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto News : ‘स्कूटर खरीदो और थाईलैंड जाओ.. इस वाहन निर्माता कंपनी का ऑफर जानकर रह जाएंगे हैरान

Auto News : कंपनी अपने मॉडल रेंज में 6 कलर ऑप्शन मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट की पेशकश करती है। ओकाया फास्ट F2F ब्रांड का न्यू प्रोडक्ट ओकाया फास्ट F2F ब्रांड का न्यू प्रोडक्ट है, जिसे पिछले महीने के अंत में 84,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

नई दिल्ली। भारत में ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की अच्छी खासी डिमांड बढ़ गई है। इसी को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकाया ईवी ने अपने ग्राहकों के लिए छूट की घोषणा की है। ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ग्राहकों को कई तरह के प्राइज भी मिल रहे हैं। इसमें एक प्राइज ऐसा भी है, जिसमें ग्राहकों को थाईलैंड घूमने का भी मौका मिलेगा। थाईलैंड में तीन रात और चार दिन ट्रैवल करने का अवसर प्राप्त होगा।

आपको बता दें कि कंपनी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक कार्निवल ऑफर ब्रांड के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लागू हैं और 31 मार्च तक वैलिड हैं। देश भर में ब्रांड के किसी भी डीलर से ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर इस कार्निवाल में भाग ले सकते हैं। एक बार स्कूटर खरीदने के बाद खरीदार को रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक लिंक मिलेगा। लिंक ओपेन करने के बाद सभी जरूरी डिटेल्स फिल करनी होंगी। इसके बाद ग्राहक को एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसके बाद आपको रिवॉर्ड मिलेगा। ओकाया ईवी का पोर्टफोलियो ओकाया ईवी अपने पोर्टफोलियो में लो-स्पीड और हाई-स्पीड दोनों तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करती है। इनमें Faast F4, Faast F3, Faast F2F, ClassIQ+, Freedum और Faast F2B जैसे मॉडल बाजार में उतारे हैं।

गौरतलब है कि ये कंपनी अपने मॉडल रेंज में 6 कलर ऑप्शन मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट की पेशकश करती है। ओकाया फास्ट F2F ब्रांड का न्यू प्रोडक्ट ओकाया फास्ट F2F ब्रांड का न्यू प्रोडक्ट है, जिसे पिछले महीने के अंत में 84,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टूडेंट्स, यंग प्रोफेशनल और होम मेकर्स जैसे टारगेट ग्रुप के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक बार चार्ज करने पर 70-80 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करती है।