newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Super Deal On Sports Bikes: 32,000 में जल्दी खरीदें ये स्पोर्ट्स बाइक, जानें इस सुपर ऑफर की पूरी डिटेल्स

Super Deal On Sports Bikes: अगर हम बात करें इन बाइक्स की खासियतों कि तो इस बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन मिलता है। इसका इंजन 18.6 पीएस की अधिकतम स्पीड से पावर जनरेट करने के साथ ही 14.1 एनएम का टॉर्क बनाने की क्षमता भी रखता है। यामाहा आर15 में आपको 5 स्पीड का गीयरबॉक्स उपलब्ध कराया जाता है।

नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में यामाहा आर15 एक ऐसी बाइक है जो स्पोर्टी लुक में उपलब्ध है। युवाओं के बीच इस बाइक को लेकर खासी लोकप्रियता देखी जा सकती है। तेज़ रफ़्तार और दमदार इंजन होने की वजह से युवा इस बाइक को काफी पसंद करते हैं। भारत के बाजारों में यामाहा आर15 की एक्सशोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये तक जाती है। वहीं कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो 2 व्हीलर सेल करती हैं, उनपर इस बाइक को बहुत ही कम दाम पर सेल के लिए पोस्ट किया गया है। आइये आपको बताते हैं कौन सी वेबसाइट पर यामाहा आर15 का कितना दाम है।

QUIKR पर है ऑफर :

QUIKR की वेबसाइट पर यामाहा आर 15 के 2011 मॉडल को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि यामाहा आर15 की QUIKR की वेबसाइट पर कीमत 32,000 रुपये रखी गयी है। एक जरुरी बात कंपनी इस ऑफर पर कोई भी फाइनेंस प्लान नहीं दे रही है। मतलब ये ऑफर बस फुल पेमेंट के लिए वैलिड है।

DROOM पर भी है ऑफर :

DROOM नाम की एक ऑनलाइन वेबसाइट पर भी यामाहा आर15 बाइक के 2011 मॉडल को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस वेबसाइट पर इस बाइक की कीमत 37,000 रुपये तक रखी गयी है। आपको बता दें कि, कंपनी इस बाइक पर फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है।

OLX की वेबसाइट पर भी है ऑफर

OLX जैसी पॉपुलर वेबसाइट पर भी यामाहा आर15 की बाइक्स को उपलब्ध कराया गया है। यहां पर यामाहा आर15 के 2014 मॉडल को उपलब्ध कराया गया है। OLX पर इस बाइक की कीमत 35,000 रुपये तक रखी गयी है। इस बाइक की खरीदी पर कंपनी कोई फाइनेंस प्लान ऑफर नहीं कर रही है।

क्या है यामाहा आर15 बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स:

अगर हम बात करें यामाहा आर15 बाइक्स की खासियतों कि तो इस बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन मिलता है। इसका इंजन 18.6 पीएस की अधिकतम स्पीड से पावर जनरेट करने के साथ ही 14.1 एनएम का टॉर्क बनाने की क्षमता भी रखता है। यामाहा आर15 में आपको 5 स्पीड का गीयरबॉक्स उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ इस बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया जाता है। यामाहा आर15 की माइलेज 48.75 किलोमीटर प्रति लीटर है।