newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Electric Car: मार्केट में गदर मचाने आ रही है नैनो से भी छोटी कार, फीचर्स और कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानें डिटेल

Electric Car: कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार को पेश किये जाने के बाद से अब तक इस कार को 30,000 रिजर्वेशन मिल चुकी है।

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के बावजूद भी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खींचे चले जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढती हुई मांग को देखते हुए सभी कंपनियां जोरो शोरों से अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में ला रही है। कई कंपनी ने तो अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतार भी दिया है। इन कंपनियों की लिस्ट में अब एक और नाम भी जुड़ने जा रहा है। दरअसल, एक कंपनी टाटा नैनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार की पेशकश करने जा रही है। इस कंपनी का नाम माइक्रोलाइन है। कंपनी की इस कार में केवल दो लोगों के बैठने की ही सुविधा है लेकिन देखने में ये कार काफी दमदार है। तो चलिए आपको बताते हैं इस कार के लुक और फीचर के बारे में विस्तार से।

इस कार के फीचर्स

कंपनी की तरफ से इस कार में 230 litre ट्रंक स्पेस दिया गया है। कंपनी ने ये दावा किया है कि सिंगल चार्ज में इस कार को 1 हफ्ते तक चलाया जा सकता है। ये कार 115 बेस मॉडल में उपलब्ध है। इस कार की रेंज 230 किलोमीटर तक की दी गई है। यह 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से चलने में सक्षम है। ये कार दिखने में काफी शानदार है। इस कार में केवल दो लोग ही बैठ सकते हैं।

जानिए कार की कीमत

इस इलेक्ट्रिक कार में एक छोटी बैटरी लगाई गई है। आपको बता दे कि यूरोप में इस इलेक्ट्रिक कार के 90% पार्ट को बनाया गया है। कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार को पेश किये जाने के बाद से अब तक इस कार को 30,000 रिजर्वेशन मिल चुकी है। इस कार की पहली झलक स्विट्जरलैंड में देखने को मिली थी, जब वहां पहली बार इस कार को लॉन्च किया गया था।

इस कार की कीमत 12 लाख रुपये है और यूरोप में इस कार को 10.5 लाख रुपये में बेचा जा सकता है। कंपनी के द्वारा जल्द ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।