newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कार चलाने से पहले चेक कर लें ये सभी चीजें फिर कभी नहीं होगी परेशानी, जानें पूरी डिटेल

Car Tips: अगर आप कार का डेली उपयोग करते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखने की जरुरत होती है ताकि आपको ड्राइव करते समय किसी भी तरह की परेशानी न हो। ऐसे में आज हम आपको इस खबर के जरिये कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके कार जर्नी को और भी अधिक स्मूथ बना सकती है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में कार का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। कार को सोसाइटी में लाइफस्टाइल सिंबल भी माना जाता है। ऑफिस आने-जाने से लेकर कई कामों तक में कार का उपयोग किया जाता है लेकिन अगर आप कार का डेली उपयोग करते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखने की जरुरत होती है ताकि आपको ड्राइव करते समय किसी भी तरह की परेशानी न हो। ऐसे में आज हम आपको इस खबर के जरिये कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके कार जर्नी को और भी अधिक स्मूथ बना सकती है।

इंजन ऑयल चेक करना है जरूरी

कार स्टार्ट करने से पहले हमेशा कार में इंजन ऑयल की मात्रा को चेक करें ऐसा करने से आप आसानी से बड़ी समस्या से बच सकते हैं। ऑयल चेक करने के लिए इंजन में लगी डिपस्टिक को बाहर निकाल कर ऑयल की मात्रा चेक की जा सकती है। अगर जरुरत हो तो ऑयल को बदलना चाहिए।

इनका ध्यान रखना भी है जरूरी

इंजन ऑयल के साथ ही कार में कूलेंट, बैटरी, ब्रेक ऑयल जैसी जरूरी चीजों को भी चेक करना चाहिए। कार चलाते हुए यह सभी चीजें भी काफी काम आती हैं। अगर इनमें कोई परेशानी हो जाती है तो फिर बीच सफर में परेशानी हो सकती है।

टायर भी करें चेक

सड़क और कार के बीच संपर्क के तौर पर सिर्फ टायर होते हैं। इसलिए इनका ध्यान रखना भी काफी जरूरी होता है। टायर में हवा कम हो या फिर पंचर हो तो सुरक्षा पर खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए सफर शुरू करने से पहले टायर को भी चेक करना बेहतर रहता है।

स्टार्ट करने पर रखें ध्यान

जब भी यह सब चीजें चेक कर लें। उसके बाद ही कार को स्टार्ट करना चाहिए। कार स्टार्ट करने के साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर कुछ लाइट्स जलती हैं। इनका भी ध्यान रखकर सफर के बीच समस्या से बचा जा सकता है। क्लस्टर में लाइट्स कुछ देर के लिए जलती हैं और फिर खुद बंद भी हो जाती हैं। लेकिन अगर कोई चेक लाइट लगातार जल रही है या फिर जलकर बुझ रही है। तो भी मैकेनिक के पास जाकर कार को चेक करवाना चाहिए।