newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kia Seltos: Kia Seltos facelift से उठा पर्दा, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग, बुक करने के लिए फॉलो करना होगा एक खास तरीका

Kia Seltos: किआ इंडिया ने आज अपने सेल्टोस फेसलिफ्ट से फाइनली पर्दा उठा दिया है। किआ के इस नई कार की बुकिंग 14 जुलाई से आप कर सकते हैं। लेटेस्ट सेल्टोस की प्री-बुकिंग करने के लिए आपको कुछ खास तरीकों का पालन करना होगा।

नई दिल्ली। किआ सेल्टोस इस साल की मच अवेटेड कारों में से एक है। किआ इंडिया ने आज अपने सेल्टोस फेसलिफ्ट से फाइनली पर्दा उठा दिया है। किआ के इस नई कार की बुकिंग 14 जुलाई से आप कर सकते हैं। लेटेस्ट सेल्टोस की प्री-बुकिंग करने के लिए आपको कुछ खास तरीकों का पालन करना होगा। इस कार को बुक करने के लिए कस्टमर को मौजूदा सेल्टोस मालिक से K-कोड लेना होगा। इस K-कोड की मदद से ही आप नई सेल्टोस कार की बुकिंग कर पाएंगे।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट एंड, हेडलाइट्स और अपडेटेड ग्रिल रि-डिज़ाइन कर लगाया गया है। ये सभी बदलाव इस एसयूवी को रिफ्रेश लुक देते हैं। इस कार में अलॉय व्हील नए डिज़ाइन में नजर आता है। लेकिन किआ ने अपने फेमिलियर सिल्हूट को इस नई फेसलिफ्ट में भी बरक़रार रखा है।

इस नई फेसलिफ्ट एसयूवी के इंटीरियर पर नजर डालें तो अपडेटेड सेल्टोस में दो 10.25-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर काम करता है और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करता है। नई सेल्टोस में प्रीमियम बोस स्पीकर, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और तमाम फीचर जोड़े गए हैं।

सेफ्टी के लिहाज से देखें तो किआ की इस नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में कई एयरबैग, रिवर्स कैमरा, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और बहुत कुछ के साथ अपडेट भी देखने को मिलेंगे। इसमें ADAS लेवल 2 होगा। जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।