
नई दिल्ली। रेनॉल्ट (Renault) की सबसे सस्ती हैचबैक कार क्विड (Kwid) पर डिस्काउंट (Discount) मिल रहा है। इस कार की कीमत 2.94 लाख ( एक्स-शोरूम ) रुपये है। अब अगले महीने से फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत होने वाली है जिसे देखते हुए रीनॉल्ट इंडिया (Renault India) अपनी इस कार पर डिस्काउंट दे रही है।
इसके इंजन और पावर की बात करें तो क्विड में दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें से पहला 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन है जो 54 एचपी की मैक्सिमम पावर और 72 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अगर दूसरे इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 68 एचपी की मैक्सिमम पावर और 9 1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
खास बात ये है कि दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। आप अपनी जरूरत और किफायत के हिसाब से इन दोनों में से कोई भी इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन चुन सकते हैं।
पूरे देश भर में क्विड पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिसमें 9,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट ग्रामीण ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर, 6.99 प्रतिशत का स्पेशल रेट ऑफ इंटरेस्ट और बाय नाउ एंड पे इन 2021 वाला ऑफर भी लागू है जिसमें 4 महीने तक कोई भी एमआई नहीं देनी पड़ेगी।
नॉर्थ और सेंट्रल जोन ऑफर
इस जोन में क्विड पर भी वही ऑफर लागू हो रहा है जो पूरे देश भर में क्विड खरीदने पर मिल रहा है लेकिन इसमें आपको 25,000 रुपए का गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका मिल सकता है जो की शर्तों के साथ है।