
नई दिल्ली। देश में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है। जुलाई महीने में कार बेचने के लिए टॉप-10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के खुद के थे। इससे पता चलता है कि कंपनी की कारों की बिक्री का स्तर क्या है। फिलहाल, कंपनी की ओर से मारुति सुजुकी की कुछ कारों पर डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं। हालांकि, इन ऑफर्स के अब कुछ ही दिन बचे हैं। यह ऑफर 31 अगस्त 2022 तक ही वैलिड हैं। चलिए, आपको इन ऑफर्स के बारे में बताते हैं-
मारुति सुजुकी ऑल्टो पर छूट
कंपनी की ओर से मारुति सुजुकी ऑल्टो पर 8 हजार रुपये तक की नकद छूट मिल रही है, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का ISL ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि, इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है। मारुति सुजुकी सेलेरियो पर भी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। सेलेरियो पर 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है। हालांकि, इसके सीएनजी वेरिएंट पर ऑफर नहीं मिलेगा।
मारुती सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर 35,000 रुपये तक का कैश ऑफ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये तक का आईएसएल ऑफर कुछ वेरिएंट पर भी दिया जा रहा है। वेरिएंट के आधार पर डिस्काउंट भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। मारुति सुजुकी वैगनआर पर 10 हजार रुपये की नकद छूट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का आईएसएल डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि, CNG वेरिएंट पर सिर्फ 10हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति स्विफ्ट पर 20 हजार रुपये की नकद छूट मिलेगा।