नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी डैटसन (Datsun) भारत में काफी मश्हूर है। इस कंपनी की कार लोगों को काफी पसंद आती है। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि इस कंपनी की कारें काफी किफायती हैं। इसी वजह से इन कारों को ग्राहक अच्छा-खासा रिस्पॉन्स देते हैं। वहीं, इस रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर (Discount Offer) शुरू किया है। डैटसन गो (Datsun Go) पर कंपनी काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है।
51,000 रुपये का डिस्काउंट
कंपनी अपनी इस कार पर पूरे 51,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा। फेस्टिव सीजन के बाद भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में जो लोग छोटी फैमिली के लिए कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप डैटसन गो खरीद सकते हैं। इस ऑफर से आपको फायदी भी होगा।
Datsun Go की कीमत
इस कार की कीमत 3,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। अब कंपनी इस कार पर 51,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 11,000 रुपये का इयर एंड बोनस, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और पूरे 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।
Datsun Go की फीचर्स
डैटसन गो कार को भारत में काफी पसंद किया जाता है। ये बजट कार है। छोटी फैमली के लिए ये कार परफेक्ट है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 77PS की पावर और 104Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7 इंच का स्मार्ट टचस्क्रीन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है।