ड्राइवर ने कोरोना से बचने के लिए बदला ई-रिक्शा, आनंद महिंद्रा ने खुश होकर दिया बड़ा ऑफर

भारतीय बिजनेसमैन में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक ई-रिक्शा की वीडियो को शेयर किया गया है।

Avatar Written by: April 27, 2020 1:44 pm

नई दिल्ली। भारतीय बिजनेसमैन में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक ई-रिक्शा की वीडियो को शेयर किया गया है।

Anand Mahindra

वीडियो की बात करें तो ई-रिक्शा ड्राइवर ने अपने रिक्शे को अलग हिस्सों में यात्रियों के बैठने के लिए बांट दिया है। जिससे यात्री कोरोनावायरस के चलते एक दूसरे के संपर्क में ना आ पाएं। ई-रिक्शा वाले का सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए ये बेहतरीन कदम है, जिससे अन्य लोगों को सीख लेनी चाहिए।

बंगाल के इस ई-रिक्शा ड्राइवर ने सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए शानदार उपाय निकाला है। ड्राइवर के इस अनोखे कदम से प्रभावित होकर आनंद महिंद्रा ने इसे ट्विटर पर शेयर किया और उसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो एंड फार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकार को टैग किया और उनसे R&D डिपार्टमेंट के लिए सलाहकार के तौर पर नियुक्त करने के लिए कहा।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ”हमारे लोगों की स्थितियों के हिसाब से तेजी से बदलने और उसके अनुरूप ढलने की क्षमता हमेशा मुझे प्रभावित करती है।”