Traffic Rules: वाहन चालक रखें इन नियमों की जानकारी, ट्रैफिक पुलिस नहीं काट पाएगी चालान

Traffic Rules: अगर हमारे साथ गलत हो रहा हो तो हम ट्रैफिक पुलिस को बोल पाए कि ये गलत है आप ऐसे कैसे चालान काट सकते है। चलिए हम आपको बताते है कि अगर ट्रैफिक पुलिस बिना गलती के आपको रोकता है या आपका चालान काटता है तो क्या करें

Avatar Written by: September 14, 2022 10:51 am

नई दिल्ली। सड़क पर वाहन चलाते समय हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। अगर हम यातायात के नियमों का पालन नहीं करते है तो हमें ट्रैफिक पुलिस रोक लेते है और हमें चालान भरना पड़ जाता है। लेकिन अगर हम नियमों का पालन कर रहे है तब किसी पुलिस वाले ने रोकने की कोशिश की तब हमें डरने की कोई जरुरत नहीं है लेकिन दुर्भाग्य से हम रोज पुलिस की कितनी बदसलूकी की न्यूज सुनते है लेकिन कुछ कर नहीं सकते है। ऐसे में एक वाहन चालक होने के नाते हमें अपने अधिकार पता होना चाहिए ताकि अगर हमारे साथ गलत हो रहा हो तो हम ट्रैफिक पुलिस को बोल पाए कि ये गलत है आप ऐसे कैसे चालान काट सकते है। चलिए हम आपको बताते है कि अगर ट्रैफिक पुलिस बिना गलती के आपको रोकता है या आपका चालान काटता है तो क्या करें-

डाक्यूमेंट्स को रखें साथ

कुछ जरुरी दस्तावेज को अपने साथ रखना जरुरी होता है। क्योंकि ये ट्रैफिक पुलिस कभी भी आ कर देख सकती है ये आपके पास होना जरुरी है। पहला तो हमें अपनी आरसी जिसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कहते है उसे अपने पास रखना चाहिए। इसके साथ ही पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल के दस्तावेज को अपने पास रखना चाहिए। इसके साथ ही इन्शोयेरेंस सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस को भी अपने पास अवश्य रखना चाहिए।

इन नियमों को जानें

पुलिस अधिकारी को हमेशा अपने वर्दी में होना चाहिए अगर वह अपनी वर्दी में नहीं है तो आप उससे पहले उसका पहचान पत्र मांगे उसके बाद ही अपने डाक्यूमेंट्स उसे दिखाएं। इसके साथ ही अगर आप पर जुर्माना लगता है तो आप उससे अधिकारिक रसीद बुक या ई-चालान मशीन से आना चाहिए। अगर ट्रैफिक पुलिस आपके किसी भी दस्तावेज को जब्त करने को कहे तो उसकी भी रसीद मांगे। एक पुलिस अधिकारिक आपकी अनुमति के बिना आपकी चाबियां जब्त नहीं कर सकता है।