newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Driving Licence: ऐसी गलती करने पर आपका भी जब्त हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार ने जारी की चेतावनी

Driving Licence: ये चेतावनी ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के जब्त होने को लेकर जारी की है। ऐसे में मंत्रालय की ओर से जारी की गई चेतावनी आप भी अच्छे से पढ़ ले।

नई दिल्ली। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways)  ने मोटरसाइकिल, स्कूटर और कार चलाने वालों के लिए चेतावनी जारी की है। ये चेतावनी ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के जब्त होने को लेकर जारी की है। ऐसे में मंत्रालय की ओर से जारी की गई चेतावनी आप भी अच्छे से पढ़ ले।

मंत्रालय ने बताया कि अगर चालक पहली बार तय सीमा से ज्यादा गति से वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो पहले वाले नियमों के अनुसार उसपर केवल 400 रुपये का जुर्माना लगता था। वहीं दूसरी बार ऐसी गलती करने पर 1000 रुपये जुर्माना भरना पड़ता था। मगर अब मंत्रालय की ओर से जुर्माने को बढ़ा दिया गया है। अब नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक तय सीमा से ज्यादा गति से वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर पहली गलती में Light Motor Vehicle वाहनों के लिए 1000 रुपये से 2000 रुपये और यात्री/माल वाहन के लिए 2000 रुपये से 4000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा अगर वाहन चालन दूसरी बार फिर ऐसी ही गलती करता  पकड़ा जाता है, तो अब उसका सीधा ड्राइविंग लाइसेंस ही जब्त कर लिया जाएगा।

चालान पता करने का आसान तरीका

अब आप आसानी से अपने वाहन के चालान का पता कर सकते हैं। सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें। आपको वहां चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर का ऑप्शन मिलेगा। उसके बाद वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें। मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक करें। चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा।