Connect with us

ऑटो

Maruti Jimny Mileage: मारुति जिम्नी का इतना माइलेज देख हर कोई हैरान, महिंद्रा थार वाले तो जलन में सर पीटने लगेंगे, आप भी देखिए

Maruti Jimny Mileage: ऑफ-रोड एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी को जीटा और अल्फा जैसे ट्रिम में प्रेजेंट करने की तैयारी कंपनी कर रही है। इस ऑफ-रोड एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, अलॉय व्हील, 9 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अर्कामिस साउंड सिस्टम, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, ईएससी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट समेत काफी सारी स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुडी तमाम खूबियां दी गई हैं। जिनके चलते ये कार आने वाले दिनों में महिंद्रा की थार के लिए बड़ी टक्कर बन सकती है।

Published

नई दिल्ली। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों लगातार मारुति की जिम्नी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हालांकि बीते साल जनवरी में अनवील किए जाने के बाद इसके फीचर्स और इंजन, पावर, को लेकर तमाम जानकारियां सामने आई हैं। अब खबर आ रही है कि मारुति की ऑफ रोड SUV जिम्नी की कीमत का खुलासा अगले महीने हो सकता है। इसको लेकर तैयारियां भी कंपनी ने पूरी कर ली हैं। वहीं एक बार फिर जिम्नी की मीडिया ड्राइव के दौरान इसके माइलेज को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं। इस आर्टिकल में हम आपको जिम्नी से जुडी हर जानकारी देंगे जैसे कि मारुति जिम्नी के मैन्युअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट्स में क्या माइलेज दिया जा रहा है।

अभी तक ऑटोमोबाइल बाजार में जितनी भी ऑफ-रोड एसयूवी मौजूद हैं, उनको लेकर एक आम धारणा ये है कि इनमें माइलेज अच्छा नहीं होता है। महिंद्रा थार ने लोगों की इस धारणा पर मुहर लगाई तो अब मारुति से लोग एक नई उम्मीद भी लगा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 5-डोर मारुति जिम्नी में 1.5L K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक ये 5-स्पीड मैन्युअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से सुसज्जित है। इसके साथ ही इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी मारुति जिम्नी में दी जा रही है। जिसकी सहायता से ये 6,000rpm पर 105bhp की सबसे ऊपरी पावर और 4000rpm पर 134.2Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है।

गौर करने वाली बात ये है कि ऑफ-रोड एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी को जीटा और अल्फा जैसे ट्रिम में प्रेजेंट करने की तैयारी कंपनी कर रही है। इस ऑफ-रोड एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, अलॉय व्हील, 9 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अर्कामिस साउंड सिस्टम, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, ईएससी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट समेत काफी सारी स्टैंडर्ड और सेफ्टी से जुडी तमाम खूबियां दी गई हैं। जिनके चलते ये कार आने वाले दिनों में महिंद्रा की थार के लिए बड़ी टक्कर बन सकती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement