newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Auto Update : स्पीड बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी, भारत में कल दस्तक दे रहा Triumph India का ये नया मॉडल

Auto Update: बताया जा रहा है कि कंपनी के लाइन-अप में ये Tiger Sport-850 को रिप्लेस करेगी। इसमें खास बात है ये है कि ये नई बाइक Kawasaki Versys 650 और सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी को टक्कर दे सकती है। कहा जा रहा है कि इसमें 660 सीसी का दमदार इंजन है।

नई दिल्ली। लग्जरी और स्पीड बाइक के शौकीन Triumph India के इस ऐलान की खबर सुनकर झूम उठेंगे। Trident 660 की जबरदस्त सफलता के बाद Triumph India एक नई बाइक ‘Tiger Sport 660’ लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। ये बाइक कल मंगलवार को यानी 29 मार्च 2022 को लॉन्च किया जाएगा। Triumph Tiger Sport 660 ब्रिटिश बाइक निर्माता की बाजार में नई एंट्री-लेवल एडीवी (Adventure Vehicle) के जरिए होगी। बताया जा रहा है कि कंपनी के लाइन-अप में ये Tiger Sport-850 को रिप्लेस करेगी। इसमें खास बात ये है, कि ये नई बाइक ‘Kawasaki Versys 650’ और ‘सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी’ को टक्कर दे सकती है। कहा जा रहा है कि इसमें 660 सीसी का दमदार इंजन है। इसके अलावा Triumph Tiger Sport 660 बाइक इनलाइन-थ्री सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है। Trident 660 को 81 पीएस और 64 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी लगे हो सकते हैं।

ये बाइक ट्रैवलिंग के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए, खास तौर पर लंबे टूर के लिए बनाई गई है। इसमें बड़ा 17.2 लीटर का फ्यूल टैंक, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलग राइडिंग एर्गोनॉमिक्स की सुविधा दी गई है। इस नई बाइक में दो राइडिंग मोड रोड और रेन लगे होंगे। इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ-साथ डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। Triumph Tiger Sport 660 की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। ये बाइक अन्य दूसरी स्पीड बाइक के मुकाबले काफी किफायती है। एक अनुमान के मुताबिक इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 8.50 लाख रुपये हो सकती है। बता दें, इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।