newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारतीय बाजार में Hero Destini 125 BS6 ने रखा कदम, मिलेगा पहले से ज्यादा माइलेज और पावर

आखिरकार Hero Motocorp ने भारतीय बाजार में Hero Destini 125 BS6 को लॉन्च कर दिया है। बता दे, इसमें नए बदलावों की बात की जाए तो Hero Destini 125 BS6 में क्रोम 3D लोगो और नई सिग्नेचर LED दी गई है। इसी के साथ नए बीएस-6 वेरिएंट में नया मैट ग्रे सिल्वर कलर ऑप्शन भी है।

नई दिल्ली। आखिरकार Hero Motocorp ने भारतीय बाजार में Hero Destini 125 BS6 को लॉन्च कर दिया है। बता दे, इसमें नए बदलावों की बात की जाए तो Hero Destini 125 BS6 में क्रोम 3D लोगो और नई सिग्नेचर LED दी गई है। इसी के साथ नए बीएस-6 वेरिएंट में नया मैट ग्रे सिल्वर कलर ऑप्शन भी है।

hero

वहीं अगर बात की जाए इसके इंजन और पावर की तो Hero Destini 125 BS6 में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7 हजार Rpm पर 9 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि Hero Destini 125 BS6 मॉडल इसके BS4 मॉडल से 11 फीसद तक अधिक माइलेज देगा।

hero-destini-125

डाइमेंशन 

डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero Destini 125 BS6 की लंबाई 1809 mm, चौड़ाई 729 mm, ऊंचाई 1154 mm, व्हीलबेस 1245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, वजन 111.5 किलो और 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Hero Destini 125 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिया गया है और रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर में वेरिओमैटिक ड्राइव गियरबॉक्स और ड्राई, सेंट्रीफुगल क्लच दिया गया है।

ये होगी कीमत

कीमत की बात की जाए तो हीरो डेस्टिनी 125  बीएस6 स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,310 रुपये है।