भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस हुई महंगी, जानें कीमत

स्प्लेंडर को भारतीय बाजार में ‘हीरो होंडा’ ने साथ मिलकर उतारा और फिर इसके बाद इस मोटरसाइकिल ने ‘हीरो मोटोकॉर्प’ को अच्छी पकड़ में रखा। कंपनी ने धीरे धीरे अपना संचालन शुरू कर दिया है और इस टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी स्प्लेंडर प्लस की कीमतों में बढ़ोतरी भी कर दी है।

Avatar Written by: May 9, 2020 5:34 pm

नई दिल्ली। स्प्लेंडर को भारतीय बाजार में ‘हीरो होंडा’ ने साथ मिलकर उतारा और फिर इसके बाद इस मोटरसाइकिल ने ‘हीरो मोटोकॉर्प’ को अच्छी पकड़ में रखा। कंपनी ने धीरे धीरे अपना संचालन शुरू कर दिया है और इस टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी स्प्लेंडर प्लस की कीमतों में बढ़ोतरी भी कर दी है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस BS6 की कीमत

हीरो स्प्लेंडर प्लस BS6 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और उस समय इस मोटरसाइकिल की कीमत 59,600 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई। अब कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाकर 60,350 रुपये कर दी है। Splendor Plus के तीनों वेरिएंट्स – किक, सेल्फ और सेल्श i3S में उतारा गया है। तीनों वेरिएंट्स में पुराने मॉडल के मुकाबले 750 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस BS6 की कीमत

इस बाइक में 97.2cc इंजन दिया गया है जो 8.02PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। हालांकि, अब BS6 मानकों से लैस होने के साथ कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी शामिल कर दी है, जिसके चलते यह अब पहले से ज्यादा माइलेज देने के साथ ही स्मूथ परफॉर्मेंस भी देता है। कंपनी ने इसके फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक का विकल्प नहीं दिया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें बेस्ट-इन क्लास रियर ब्रेक 130 mm ड्रम दिया है।

hero

 

हीरो स्प्लेंडर प्लस BS6 की स्पेसिफिकेशन

इन सब के अलावा इस सेगमेंट में ग्राहक ज्यादातर रियर ब्रेक का ही इस्तेमाल करते हैं, जो कि यह बाइक उन्हें बेहतर ऑफर कर रही है। रियर ब्रेक में कंपनी ने इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) शामिल कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें और कोई इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल नहीं किए हैं सिर्फ एक साधारण इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल के अलावा।

Latest