newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Honda: CSD कैंटीन में मिलेगी होंडा की नई मोटरसाइकिल, जानें कीमत और फीचर्स

आर्मी कर्मचारी इस वेवसाइट https://afd.csdindia.gov.in/ पर लॉगइन कर CSD पोर्टल रजिस्ट्रेशन, डीलर और अपना पसंदीदा मॉडल चुन सकते हैं। एक बार जब चुने हुए डीलर द्वारा मॉडल की उपलब्धता की पुष्टि कर दी जाती है, तो कर्मचारी दस्तावेज अपलोड कर मोटरसाइकिल खरीद  सकते हैं।

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) की ये मोटरसाइकिलों H’ness CB350, CB350RS अब आर्मी कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में भी उपलब्ध हैं। फिलहाल, Honda BigWing की दोनों मिडिल वेट क्रूजर मोटरसाइकिलों को देश के 35 सीएसडी डिपो में उपलब्ध किया गया है। DLX वैरिएंट के लिए H’ness-CB350 कीमत 1.70 लाख और DLX Pro वैरिएंट के लिए 1.74 लाख कीमत तय की गई है। वहीं, CB350RS मोनोटोन की कीमत 1.74 लाख है, जबकि इसके ड्यूलटोन वैरिएंट थोड़ा महंगा हो सकता है।

जानिए क्या हैं मोटरसाइकिल के फीचर

Honda H’Ness CB350 के इंजन की बात करें तो, इसमें 349 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 5,500 rpm पर 20.8 bhp की पावर और 3,000 rpm पर 30 Nm का पीक टॉर्क देता है।

इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। CB 350 RS H’Ness CB350 पर आधारित है, लेकिन इसमें अलग-अलग बॉडी पैनल, कलर ऑप्शन और टायर इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

कैंटीन से ऐसे खरीद सकते हैं मोटरसाइकिल

आर्मी कर्मचारी इस वेवसाइट https://afd.csdindia.gov.in/ पर लॉगइन कर CSD पोर्टल रजिस्ट्रेशन, डीलर और अपना पसंदीदा मॉडल चुन सकते हैं। एक बार जब चुने हुए डीलर द्वारा मॉडल की उपलब्धता की पुष्टि कर दी जाती है, तो कर्मचारी डीलर दस्तावेज और ग्राहक दस्तावेज अपलोड कर मोटरसाइकिल खरीद  सकते हैं।