newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Honda Car India: होंडा का नया मॉडल Hybrid eHEV लॉन्च, 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के साथ मिलेंगे कई नए फीचर्स

Honda Car India: इसके अलावा इसमें लेन-वॉच, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, डिफ्लेशन वार्निंग के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए लगाए गए हैं।

नई दिल्ली। कार कंपनी  होंडा कार इंडिया (Honda Car India) ने गुरुवार को भारत के बाजारों में नई होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid eHEV) कार लॉन्च कर दी थी और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई थी। भारतीय बाजारों में कार का ये नया ब्रांड काफी पसंद किया जा रहा है। ढ़ेर सारे नए फीचर वाली इस कार में खूब सारी खूबियां हैं। माइलेज के मामले में होंडा की ये नई कार मारुति की सेलेरियो को टक्कर देती नजर आती है। मारुति सुजुकी का कहना है कि सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।हालांकि, लुक और साइज की बात करें तो सेलेरियो होंडा से ये नई कार कहीं आगे है। सेलेरियो काफी छोटी कार है, जबकि होंडा सिटी की नई हाइब्रिड कार साइज में बड़ी है। इस कार की अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इसमें पेट्रोल सेडान के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार के भी कई फीचर्स दिए गए हैं। ये कार प्योर इलेक्ट्रिक, प्योर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक प्लस पेट्रोल तीन मोड में चलने में सक्षम होगी। सेफ्टी के लिए कंपनी ने इस कार में 6 एयरबैग लगाए हैं। इसके अलावा इसमें लेन-वॉच, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, डिफ्लेशन वार्निंग के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए लगाए गए हैं।

होंडा कार इंडिया की इस नई कार की बुकिंग 14 अप्रैल से शुरू हो गई थी। इसकी बुकिंग कंपनी के किसी भी डीलरशिप के पास जाकर 21 हजार रुपये में की जा सकती है। इसके अलावा कस्टमर 5,000 रुपये में होंडा कार्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ‘होंडा फ्रॉम होम’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। बता दें, ये कंपनी भारत में पहली बार एडवांस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक न्यू सिटी e:HEV का प्रोडक्शन करने जा रही है। इस कार का निर्माण राजस्थान के टपुकारा स्थित कंपनी की अत्याधुनिक फैक्ट्री में किया जाएगा।